IRCTC के Char Dham Yatra पैकेज में पाएं शानदार धार्मिक टूर करने का मौका, देखें पैकेज की तारीख-कीमत और अन्य जानकारी

Irctc Char Dham Yatra Package from Delhi: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए शानदार चार धाम यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आप दिल्ली से बस के माध्यम से चारों धामों के दुर्लभ दर्शन प्राप्त कर मोक्ष प्राप्ति कर सकते हैं। आगामी चार धाम यात्रा की शुरुआत 15 मई से होगी, 12 दिनों के इस टूर पैकेज में आपको घूमने फिरने से लेकर और भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Irctc Char Dham yatra tour package from Delhi see date and Booking details in Hindi

Irctc Badrinath, Kedarnath, Gangotri, Yamunotri Char Dham Yatra Package from Delhi: मई की छुट्टियों में परिवार संग कोई धार्मिक टूर (Spiritual Tour) करने की इच्छा है, तो चार धाम की यात्रा कर भगवान विष्णु की भक्ती में लीन होने से बेहतर और क्या हो सकता है। भारतीय रेलवे के शानदार होलिडे टूर पैकेज (IRCTC Holiday Tour Package) के तहत आप भी बहुत किफायती कीमत में चार धाम की यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC Char Dham Yatra) के 12 दिन और 11 रातों वाले इस टूर पैकेज में आपको बस के माध्यम से बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

संबंधित खबरें

भारतीय रेलवे वैसे तो अक्सर ही यात्रियों के (IRCTC Road Tour Package) लिए देश विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। लेकिन आईआरसीटीसी संग धार्मिक यात्रा करने का आनंद ही कुछ और है, 12 दिनों वाले इस सफर की शुरुआत आने वाली 15 मई से होगी। जिसमें आप 59,390 रुपयो की कीमत में चारों धामों में (Char Dham Yatra 2023) माथा टेक मोक्ष प्राप्ति कर सकते हैं। सफर की शुरुआत दिल्ली से होगी वहीं टूर का कोड NDH24 रहेगा। इसी के साथ साथ अगर आपको चार धाम (Char Dham yatra package from Delhi) यात्रा पर तो जाना है, लेकिन 15 मई की तारीख जम नहीं रही। तो आप इसी कीमत में 1 जून, 15 जून, 1 सितंबर और 15 सितंबर के लिए भी टूर पैकेज की अभी से बुकिंग (Char Dham Yatra registration) करवा सकते हैं। यहा देखें टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां -

संबंधित खबरें

चार धाम यात्रा 2023 Start Date

संबंधित खबरें
End Of Feed