IRCTC Chardham Yatra Package: आईआरसीटीसी के इस कम बजट के टूर पैकेज में करें उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा, बार-बार आने का करेगा मन

IRCTC Chardham Yatra Package: आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 12 रात और 13 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज इसी महीने की 27 तारीख को त्रिची से शुरू होगा, जिसमें टिकट इकोनॉमी क्लास का रहेगा।

IRCTC Chardham Yatra Package: आईआरसीटीसी के इस कम बजट के टूर पैकेज में करें उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा।

IRCTC Chardham Yatra Package: पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड (Uttarakhand) में घूमने (Travel) के लिए काफी संख्या में पर्यटक (Tourist) आ रहे हैं। खासतौर से पर्यटक यहां चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए पहुंच रहे हैं। अगर आप भी इसी महीने चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) की चारधाम यात्रा कर पाएंगे।

27 अक्टूबर को त्रिची से शुरू होगा टूर पैकेज

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम CHARDHAM YATRA BY FLIGHT EX TRICHY (SMA46) है। आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 12 रात और 13 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज इसी महीने की 27 तारीख यानी 27 अक्टूबर को त्रिची से शुरू होगा, जिसमें टिकट इकोनॉमी क्लास का रहेगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट के साथ ही सड़क का भी रहेगा।

End Of Feed