किफायती कीमत में IRCTC संग देखें Kodaikanal की मनमोहक पहाड़ियां, जानें टूर की तारीख, कीमत और अन्य बातें

IRCTC Chennai Kodaikanal Tour Package: गर्मियों में हिल स्टेशन पर घूमना बेस्ट हो सकता है, परिवार या पार्टनर के साथ आईआरसीटीसी के चेन्नई कोडाइकनाल टूर पैकेज में आपकी हिल स्टेशन घूमने की इच्छा पूरी हो सकती है। 5 दिन और 4 रातों वाले इस टूर पैकेज में आपको कोडाइकनाल और मुदरई की मुख्य टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर करवाई जाएगी, ट्रेन माध्यम से शुरु होने वाले इस टूर पैकेज की कीमत मात्र 9000 से शुरु हो रही है। यहां देखें टूर की तारीख और अन्य मुख्य डीटेल्स -

IRCTC, Irctc kodaikanal tour package, what to do in Kodaikanal, hill station near Chennai

IRCTC Chennai Kodaikanal tour package see best hill station near Chennai

IRCTC Chennai Kodaikanal Tour Package: छुट्टियों में गर्लफ्रेंड या पत्नी बच्चों के साथ किसी हिल स्टेशन (Summer Hill stations) की सैर करने की ख्वाहिश है, तो समर वेकेशन में कोडाइकनाल (Kodaikanal) की सरसराती हवा के बीच कुछ दिन गुजारना बेस्ट हो सकता है। चेन्नई (Chennai) के कोडाइकनाल को हिल स्टेशन्स की रानी के रूप में भी जाना जाता है, जो खूबसूरती में विदेश के किसी भी हिल स्टेशन से कम नहीं है। बजट में कोडाइकनाल का टूर करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेज के तहत बुकिंग करना आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।
भारतीय रेलवे के चेन्नई कोडाइकनाल (South india Tourism) टूर पैकेज के तहत आप मात्र 9,420 रुपयो में चेन्नई से करीब 528 किलोमीटर (Hill stations near Chennai) की दूरी पर स्थित कोडाइकनाल हिल स्टेशन का टूर कर सकते हैं। 5 दिन और 4 रातों वाले इस खास आईआरसीटीसी टूर पैकेज में आपको आपको कोडाइकनाल ही नहीं बल्कि मदुरई घूमने का भी सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा। कोडाइकनाल (What to do in Kodaikanal) सफर ट्रेन के माध्यम से संपन्न होगा, वहीं पैकेज के साथ साथ आपको रहने की भी कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां देखें कब शुरु होगा कोडाइकनाल टूर, कैसे करें बुकिंग और अन्य सभी जरूरी जानकारियां -

चेन्नई कोडाइकनाल टूर पैकेज Start Date

आईआरसीटीसी के इस खास कोडाइकनाल मदुरई टूर पैकेज की शुरुआत चेन्नई और एगमोर रेलवे स्टेशन से 27 अप्रैल 2023 की तारीख को होगी। सभी यात्रियों को समय पर ट्रेन नंबर 16723 अनंतपुरी स्पेशल एक्सप्रेस में बोर्डिंग करनी होगी। चेन्नई से कोडाइकनाल नहीं आपको सीधे मदुरई रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां से आपके असल सफर की शुरुआत होगी।

चेन्नई कोडाइकनाल टूर पैकेज Destinations Covered

हिल स्टेशन्स की रानी कोडाइकनाल की सैर करवाने वाले आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज के तहत आपको चेन्नई-कोडाइकनाल-मदुरई-चेन्नई ले जाया जाएगा। सफर की शुरुआत 27 अप्रैल को ट्रेन के माध्यम से होगी, मदुरई पहुंचने के बाद आप कार के माध्यम से कोडाइकनाल की ओर प्रस्थान करेंगे। कोडाइकनाल में आपको टूर पैकेज के अंतर्गत ही ग्रीन वैली व्यू, कोकर्स वॉक, पिलर रॉक, बोट राइड, झीलों का नज़ारा, पाइन के जंगल, गुना की गुफाएं, म्यूजियम दिखाएं जाएंगे। 5 दिन और 4 रातों वाले इस सफर में आपको मदुरई की टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घूमने का भी मौका मिलेगा। आप मदुरई का अम्मन मंदिर और तिरुमलाई नायकमहल आदि की विजिट का लुत्फ भी उठा सकेंगे।

Ticket Price and Booking Details, पैकेज की कीमत कितनी है?

क्लाससिंगल शेयरिंगडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंगबच्चे (With Bed)बच्चे (Without Bed)
1-3 लोग21,410 रुपए12,000 रुपए9500 रुपए7200 रुपए6210 रुपए
4-6 लोगउपलब्ध नहीं है10,200 रुपए9420 रुपए8000 रुपए7020 रुपए

उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के तहत आपको चेन्नई से मदुरई की स्लीपर क्लास और 3 AC की टिकिट बुकिंग मिलेगी। इसी के साथ चेन्नई कोडाइकनाल पैकेज में आपको रहने और आस पास घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पैकेज के तहत आपको खाने की कोई सुविधा नहीं मिलेगी, यात्रियों को अपने खान पान का ख्याल खुद ही रखना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited