IRCTC Ooty-Mudumalai Package: आईआरसीटीसी पैकेज संग उठाएं ऊटी-कन्नूर की वादियों का लुत्फ, कम खर्च में ट्रेवल के लिए कर लें बुक

IRCTC Chennai Ooty Tour Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आप 4 दिन और 5 रातों के लिए साउथ इंडिया के पहाड़ों में बेहतरीन समय गुजार सकते हैं। इसी महीने की 12 तारीख से शुरु होने वाले इस पैकेज में चैन्नई से आपको ऊटी, कन्नूर आदि जैसे प्यारे प्यारे हिल स्टेशन्स की सैर का मौका मिलेगा। यहां देखें भारतीय रेलवे के टूर पैकेज की सारी जानकारी।

Irctc chennai ooty mudumalai tour package coonoor erode low budget south india tour packages

IRCTC Chennai Ooty Tour Package: घूमने फिरने के शौकीन हैं, और परिवार के साथ कोई हरियाली वाली जगह पर ट्रेवल का प्लान कर रहे हैं। तो चैन्नई (Chennai) के आस पास वाले लोगों के लिए ऊटी-कन्नूर (Ooty Kannur) जैसे हिल स्टेशन्स (Hill Station in South India) पर विजिट करना एकदम ही बेहतरीन हो सकता है। जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया से भी कई लोग आते हैं और प्रकृति की गोद में बहुत अच्छा समय व्यतीत करते हैं। अगर आप भी इसी महीने कोई बढ़िया सी ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके बड़े ही काम का हो सकता है।

आईआरसीटीसी के इस शानदार ट्रेन टूर पैकेज का नाम ऊटी-मुदुमलाई टूर पैकेज है। जिसके तहत आपको 4 दिन और 5 रातों के लिए साउथ इंडिया के शानदार नजारे देखने का मौका मिलेगा। पैकेज के तहत सभी यात्रियों को रहने की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। अगर आप परिवार के साथ ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर ये पैकेज आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यहां देखें ऊटी मुदुमलाई टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां।

Ooty Mudumalai Tour Package details

चैन्नई से शुरू होने वाले इस सफर में यात्रियों को ट्रेन और बस से घूमने फिरने का मौका मिलेगा। 12 अक्टूबर को चैन्नई सेंट्रेल रेलवे स्टेशन से सफर की शुरुआत होगी और इस टूर में ऊटी, मुदुमलाई के आस पास के झरने, जंगल, म्यूजियम्स, कैंप्स सबकी शानदार सैर करवाई जाएगी। हालांकि इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि, पैकेज में किसी प्रकार के खाने की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी। यात्रियों को अपने खाने की जिम्मेदारी खुद ही उठानी होगी।

End Of Feed