IRCTC Christmas Package: क्रिसमस पर आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूम आएं काठमांडू और पोखरा, 5 दिन के लिए जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Christmas Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप नेपाल की राजधानी काठमांडू के साथ पोखरा घूम पाएंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा। वाराणसी-काठमांडू-पोखरा आना-जाना बुद्ध एयर से रहेगा।

IRCTC Christmas Package: क्रिसमस पर आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूम आएं काठमांडू और पोखरा।

IRCTC Christmas Package: क्रिसमस (Christmas) के मौके पर खासतौर से लोग कहीं न कहीं घूमने (Travel) का प्लान जरूर बनाते हैं। क्रिसमस के कुछ ही दिनों बाद नया साल शुरू हो जाता है, इसलिए भी लोग घूमने चले जाते हैं। अगर आप भी क्रिसमस (Tour Package For Christmas) के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने क्रिसमस को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप नेपाल घूम पाएंगे।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम NEPAL- PASHUPATINATH DARSHAN ALONG WITH POKHARA (NLO10) है। ये एयर टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज दो महीने बाद यानी 25 दिसंबर से वाराणसी से शुरू होगा। टूर पैकेज के तहत थ्री स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। टूर पैकेज में आप 3 रात काठमांडू और 1 रात पोखरा में रहेंगे।

टूर पैकेज में काठमांडू के साथ घूम पाएंगे पोखरा

End Of Feed