IRCTC Dakshin Bharat Package: फरवरी में परिवार संग करें दक्षिण भारत की यात्रा, आईआरसीटीसी के इस 11 दिन के पैकेज की इतनी है कीमत

IRCTC Dakshin Bharat Package 2024: आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज में आप कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, तिरुपति घूम पाएंगे। मील प्लान की बात करें तो इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको वेज ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

IRCTC Dakshin Bharat Package: फरवरी में परिवार संग करें दक्षिण भारत की ट्रेन से यात्रा।

IRCTC Dakshin Bharat Package 2024: देश में घूमने के लिए दक्षिण भारत (South India) बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने (Travel) के लिए आते हैं। अगर आप फरवरी (February) महीने में यहां घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Train Tour Package) निकाला है, जिसमें आप दक्षिण भारत की कई खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम DAKSHIN BHARAT YATRA (NZBG29) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। ये पैकेज अगले महीने की 15 तारीख, यानी 15 फरवरी को गोरखपुर से शुरू होगा। ट्रेवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के सेकेंड एसी, थर्ड एसी, या स्लीपर कोच से यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज में आप कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, तिरुपति घूम पाएंगे।

इस ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

मील प्लान की बात करें तो इस ट्रेन टूर पैकेज में आपको वेज ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। पेशेवर टूर एस्कॉर्ट्स की सर्विस के साथ ही आईआरसीटीसी टूर मैनेजर सहायता के लिए पूरे टूर में साथ रहेंगे। इस ट्रेन टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 767 है, जिसमें कंफर्ट में 49, स्टैंडर्ड में 70 और इकोनॉमी में 648 सीटें हैं।

End Of Feed