IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: कन्याकुमारी से तिरुपति बालाजी जी तक, 9 दिन में घूमें पूरा दक्षिण भारत, खर्च होंगे मात्र इतने रूपये

IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: अगर आपको भी पूरे परिवार के साथ दक्षिण भारत की यात्रा करनी है तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक दमदार ट्रैवल टूर पैकेज है। इस पैकेज में आप कन्याकुमारी से तिरुपति बालाजी तक के दर्शन कर पाएंगे। आइये जानते हैं कि इसमें कितने रुपये खर्च होने वाले हैं।

IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC DAKSHIN DARSHAN YATRA: अगर आप 26 जनवरी की छुट्टी पर किसी खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं तो दक्षिण भारत के दर्शन पर निकलें। दक्षिण भारत में घूमने के लिए एक से बढ़एक जगह हैं, जहां जन्नत से भी खूबसूरत नजारे और मन को शांत करने देने वाला माहौल है। आप या तो अकेले इस खूबसूरत सफर पर निकलें या परिवार को भी इसमें शामिल कर सकते हैं। चूंकि साउथ इंडिया में दर्शन करने जा रहे हैं तो मंदिर देखना तो जरूरी है ही, ऐसे में आपके परिवार को भी अच्छा महसूस होगा। आईआरसीटीसी ने भी आपको बेस्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस देने की पूरी व्यवस्था कर ली है। आईआरसीटीसी ने हाल ही में एक जोरदार टूर प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको 9 दिनों में पूरे साउथ इंडिया घूमाया जाएगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है आईआरसीटीसी का क्या टूर पैकेज?

आईआरसीटीसी के इस नए पैकेज का नाम SRI RAMESHWARAM -TIRUPATI DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG38) है। इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिनों में दक्षिण भारत की यात्रा कराई जाएगी। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें रहने और खाने-पीने की भी व्यवस्था है।

क्या क्या घूम सकेंगे आप?

दक्षिण भारत यात्रा के इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होने वाली है तो आपको साउथ इंडिया तक आने में पहले दो दिन लगेंगे फिर तीसरे दिन आप कन्याकुमारी पहुंचेंगे और मंदिर से सनसेट प्वाइंट तक देखेंगे। चौथ दिन तिरुवनंतपुरम और पांचवे दिन रामेश्वरम दर्शन का मौका मिलेगा। इसके बाद छठे दिन मदुरई और सातवें दिन आप रेनीगुंटा जाएंगे। सातवें दिन ही आपको तिरुपति बालाजी के भी दर्शन मिलेंगे। फिर आठवे दिन पद्मावति मंदिर के दर्शन करके आपको वापस रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा जहां से आपको 9वें दिन वापस मुंबई में होंगे।

End Of Feed