IRCTC South India Tour Package: सितंबर में करें दक्षिण भारत के दर्शन, 10 दिन के लिए देने होंगे मात्र इतने रूपये
IRCTC Dakshin Darshan Yatra Tour Package: अगर आप सितंबर में परिवार या दोस्तों के साथ दक्षिण भारत के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आईआरसीटीसी के पास आपके लिए तिरुपति से लेकर कन्याकुमारी तक घूमने का एक शानदार ट्रेन टूर पैकेज है। आइये इस पैकेज के बारे में डिटेल में जानते हैं।
irctc dakshin darshan yatra train tour package fare details in hindi
IRCTC Dakshin Darshan Yatra Tour Package: अगर आपने अभी तक दक्षिण भारत की खूबसूरती नहीं देखी है तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक सब शामिल है। ये भारत का वो हिस्सा है, जहां कला संस्कृति की एक अद्भुत छवि नजर आती है। दक्षिण भारत में न सिर्फ मंदिर, बल्कि झील, झरने, पहाड़, समुद्र जैसी कई सारी खूबसूरत जगह हैं। यहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने तो कई सारे लोग पार्टनर के साथ हनीमून मनाने आते हैं। अगर आप भी आने वाले सितंबर महीने में दक्षिण भारत दे दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आईआरसीटीसी ने हाल ही में दक्षिण दर्शन के लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। आइये इस पैकेज के बारे में सबकुछ जानते हैं-
क्या है इस पैकेज का नाम?
आईआरसीटीसी के इस नए और शानदार पैकेज का नाम DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG25) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे। इस पैकेज में आप पूरे 10 दिन और 9 रात के लिए साउथ इंडिया में रहेंगे और घूमेंगे।
कहां-कहां घूमेंगे आप?
IRCTC के इस शानदार ट्रेन टूर पैकेज के जरिए आप तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमेंगे। यहां आपको अलग-अलग मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।
कितने पैसे होंगो खर्च?
आप अगर आईआरसीटीसी के दक्षिण टूर पैकेज को लेते हैं तो आपको इसके लिए ट्रेन की सीट के क्लास के हिसाब से पैसे देने होंगे। SL क्लास में यात्रा करने के लिए 18200 रूपये लगेंगे। वहीं, अगर आप 3AC की टिकट के साथ पैकेज लेते हैं तो आपको 30250 रुपये देने पड़ेंगे। अगर आप 2AC की टिकट के साथ टूर पैकेज को बुक करेंगे तो पूरे 40000 देने होंगे। ये सारे खर्चे सिर्फ सिंगल बुकिंग के हैं।
कैसे करें बुकिंग?
इस पैकेज की अगली यात्रा 4 सितंबर को निकलने वाली है तो अगर आपको इसकी बुकिंग करनी है तो जल्दी से https://www.irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट बुक करें। वैसे आप चाहें तो इसकी ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited