IRCTC South India Tour Package: सितंबर में करें दक्षिण भारत के दर्शन, 10 दिन के लिए देने होंगे मात्र इतने रूपये

IRCTC Dakshin Darshan Yatra Tour Package: अगर आप सितंबर में परिवार या दोस्तों के साथ दक्षिण भारत के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आईआरसीटीसी के पास आपके लिए तिरुपति से लेकर कन्याकुमारी तक घूमने का एक शानदार ट्रेन टूर पैकेज है। आइये इस पैकेज के बारे में डिटेल में जानते हैं।

irctc dakshin darshan yatra train tour package fare details in hindi

IRCTC Dakshin Darshan Yatra Tour Package: अगर आपने अभी तक दक्षिण भारत की खूबसूरती नहीं देखी है तो आप काफी कुछ मिस कर रहे हैं। दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक सब शामिल है। ये भारत का वो हिस्सा है, जहां कला संस्कृति की एक अद्भुत छवि नजर आती है। दक्षिण भारत में न सिर्फ मंदिर, बल्कि झील, झरने, पहाड़, समुद्र जैसी कई सारी खूबसूरत जगह हैं। यहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने तो कई सारे लोग पार्टनर के साथ हनीमून मनाने आते हैं। अगर आप भी आने वाले सितंबर महीने में दक्षिण भारत दे दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। आईआरसीटीसी ने हाल ही में दक्षिण दर्शन के लिए एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। आइये इस पैकेज के बारे में सबकुछ जानते हैं-

क्या है इस पैकेज का नाम?

आईआरसीटीसी के इस नए और शानदार पैकेज का नाम DAKSHIN DARSHAN YATRA (WZBG25) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में यात्रा करेंगे। इस पैकेज में आप पूरे 10 दिन और 9 रात के लिए साउथ इंडिया में रहेंगे और घूमेंगे।

कहां-कहां घूमेंगे आप?

IRCTC के इस शानदार ट्रेन टूर पैकेज के जरिए आप तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमेंगे। यहां आपको अलग-अलग मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।

End Of Feed