IRCTC Uttarakhand Package: भारत गौरव ट्रेन से करें देवभूमि उत्तराखंड की सैर.. देखें पैकेज की कीमत और अन्य जानकारी

IRCTC Uttarakhand Package: भारतीय रेलवे लेकर आया है बहुत ही शानदार उत्तराखंड टूर पैकेज, जिसके तहत आप कम खर्च में देवभूमि की सैर कर पाएंगे। यहां देखें पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी, टिकट बुकिंग, उपलब्ध सुविधाएं और उत्तराखंड में घूमने की जगहें।

IRCTC Uttarakhand Package

IRCTC Uttarakhand Package: भारतीय रेलवे अक्सर ही कम कीमत में देश विदेश की सैर के कई सारे मौके लेकर आता है।हाल ही में आईआरसीटीसी देवभूमि उत्तराखंड की यात्रा करने के लिए महाराष्ट्र से एक टूर पैकेज की शुरुआत कर रहा है। जिसकी बुकिंग कर आप 11 दिन और 10 रातों के लिए उत्तराखंड की अलग अलग जगहों की सैर कर अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रेन के माध्यम से शुरू होने वाले इस सफर में आपको नैनिताल, भीमताल समेत कई सुंदर जगहों पर विजिट करवाया जाएगा, वो भी कम कीमत में.. अगर आप भी इस पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं तो ये रही पैकेज से जुड़ी सारी जरुरी जानकारी।

IRCTC Uttarakhand Tour Package Details

आईआरसीटीसी के इस खास टूर पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और इस पैकेज का नाम देवभूमि उत्तराखंड यात्रा बाय भारत गौरव मानसखंड एक्स्प्रेस है। पैकेज का कोड WZUBG06 है और 10 रात 11 दिनों वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत बेलगाम, चिंचवड, कल्याण, मडगांव, मिराज, पूणे, सातारा, सूरत, वडोदरा, वसई रोड से होगी। आप भारत गौरव मानसखंड एक्स्प्रेस अपनी सुविधा अनुसार इन सभी स्टेशन्स से पकड़ सकते हैं और सफर का आनंद ले सकते हैं।

End Of Feed