IRCTC Diwali Ganga Snan Package: दीपावली 2024 पर पाएं गंगा स्नान करने का सुनहरा मौका.. परिवार संग बुक करें ये टूर पैकेज, देखें Ticket Booking Details

IRCTC Diwali Ganga Snan Package (आईआरसीटीसी दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज): भारतीय रेलवे के इस शानदार टूर पैकेज की बुकिंग कर आप दिवाली 2024 पर गंगा स्नान का सुनहरा मौका पा सकते हैं। देखें दिवाली गंगा स्नान पैकेज की सारी जानकारी, कीमत, कैसे ट्रेन टिकट बुक करें, प्रयागराज, बनारस और गया टूर पैकेज।

IRCTC Package, Diwali Ganga Snan, Train Ticket Booking

IRCTC Diwali Ganga Snan Tour Package, Train Ticket Booking

IRCTC Diwali Ganga Snan Package (आईआरसीटीसी दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज): दीपावली का त्योहार बस आने ही वाला है, और इस त्योहार के शुभ अवसर पर अगर गंगा स्नान का मौका मिल जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है। तो दीपावली 2024 पर अगर आपको भी गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त करना है, तो आईआरसीटीसी का खास दीवाली गंगास्नान टूर पैकेज आपके बहुत ही ज्यादा काम का हो सकता है। जिसके साथ आप करीब 9 दिन और 8 रातों के लिए ट्रेन से प्रयागराज, गया और वाराणसी की सैर कर सकते हैं। यहां देखें खास Diwali Ganga Snan यात्रा टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी, ट्रेन की टिकट कैसे बुक करें, दिवाली 2024 पर घूमने की जगहें।

IRCTC Diwali Ganga Snan Package Details

आईआरसीटीसी के इस खास दिवाली गंगा स्नान टूर पैकेज के तहत आप 9 दिन और 8 रातों के लिए बढ़िया धार्मिक सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। इस टूर की शुरुआत 28 अक्टूबर 2024 से होगी, और सफर मंडपम, चैन्नई और त्रिची से शुरु होगा। पैकेज बुक करने वाले यात्रियों को प्रयागराज, वाराणसी, गया में गंगा दर्शन और स्नान का मौका मिलेगा। इस पैकेज का नाम

DIWALI GANGASNAN WITH PRAYAGRAJ & GAYA EX RAMANATHAPURAM है और पैकेज का कोड SMR043 है।

कैसी होगी सफर की Itinerary

इस आईआरसीटीसी साउथ ज़ोन धार्मिक टूर पैकेज में आप ट्रेन के माध्यम से मंडपम, रामानाथपुरम, चैन्नई या कुछ और बोर्डिंग पाइंट्स से अपने सफर की शुरुआत करेंगे। 28 अक्टूबर को इस सफर का आगाज़ होगा, जिसमें कुल 70 सीट्स हैं और पैकेज में ही आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। पैकेज में आप प्रयागराज पहुंच बस के माध्यम से दर्शन करेंगे और वाराणसी जाएंगे, जहां पर गंगा स्नान के साथ मंदिरों के दर्शन और घाट की सैर करेंगे। फिर आपको बोधगया ले जाया जाएगा और आस पास घूमाया जाएगा।

कितना खर्च होगा?

पैकेज बुक करने वाले यात्रियों को अपनी सुविधा और बुकिंग के हिसाब से इतने पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं -

Cost per Person in INR:-

Cost Per Person
Single

Occupancy

Double

Occupancy

Triple

Occupancy

Child With

Bed

Child without

bed

Standard
Rs.36020/-
Rs.30430/-
Rs.29420/-
Rs.20490/-
Rs.16140/-

उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के तहत आपको ट्रेन की टिकट, होटल का स्टे, घूमने के लिए AC वाली गाड़ी और खाने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस शानदार पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited