IRCTC Tour Package: दुबई और अबू धाबी का सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद कम बजट में विदेश टूर पैकेज लेकर आई है। इस टूर पैकेज के तहत आप दुबई की यात्रा कर सकेंगे। 3 स्टार होटल में आपको ठहरने का इंतजाम किया गया है। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सबका खर्चा पैकेज में शामिल है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Dubai Tour Package 2024: आईआरसीटीसी ने आपके लिए साल 2024 को और भी ज्यादा खास बनाने की योजना तैयार कर ली है। नए साल की शुरुआत से ठीक पहले आईआरसीटीसी ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस इंटरनेशनल टूर पैकेज में आपको कम बजट में दुबई घूमने का मौका मिल रहा है। अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, शानदार मॉल, और विश्व प्रसिद्ध आकर्षणों के लिए दुबई हमेशा से ही पर्यटकों को लुभाता रहा है। बुर्ज खलीफा से लेकर पाम जुमेराह दुबई में घूमने के लिए बेहद शानदार और लक्जरी जगहें हैं।

6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने DUBAI WINTER BONANZA TOUR EX-KOLKATA के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस शानदार यात्रा के दौरान आपको मिरेकल गार्डन, ढो क्रूज़ मरीना, दुबई शहर का दौरा, बुर्ज खलीफा, डेजर्ट सफारी, अबू धाबी सिटी टूर, बाप्स टेम्पल, डेट्स मार्केट और इस्लामिक आर्ट गैलरी का दौरा करवाया जाएगा।

3 स्टार होटल में आपको ठहरने का इंतजाम किया गया है। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सबका खर्चा पैकेज में शामिल होगा आपको एक भी अन्य रुपया नहीं देना होगा। पूरी यात्रा के दौरान पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी बोलने वाला गाइड आपके साथ होगा। टूरिस्ट वीजा भी इस पैकेज में शामिल होगा।

End Of Feed