IRCTC Europe Honeymoon Package: मई में शादी कर रहे कपल्स को आईआरसीटीसी का गिफ्ट, सस्ते में निकाला 2 हफ्ते का स्पेशल यूरोप हनीमून पैकेज

IRCTC Europe Honeymoon Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून पैकेज में ज़्यूरिख़, ब्रुसेल्स, फ्रैंकफर्ट, एम्स्टर्डम और पेरिस घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

IRCTC Europe Honeymoon Package, IRCTC, Honeymoon Package

IRCTC Europe Honeymoon Package: आईआरसीटीसी ने सस्ते में निकाला 2 हफ्ते का स्पेशल यूरोप हनीमून पैकेज।

IRCTC Europe Honeymoon Package: घूमने (Travel) के लिए यूरोप (Europe) किसी जन्नत (Heaven) से कम नहीं है। भारतीय कपल्स (Indian Couples) खासतौर से यहां हनीमून (Honeymoon) मनाने के लिए आते हैं। यूरोप में कई सारे देश हैं और सभी देशों में घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन (Travel Options in Europe) हैं। अगर आप मई महीने में शादी करने वाले हैं और हनीमून का अभी तक प्लान (Honeymoon in Europe) नहीं किया है, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हनीमून को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Honeymoon Special Package) निकाला है। इस खास एयर टूर पैकेज में आप यूरोप की एक से बढ़कर एक जगह घूम (Best Tourist Places in Europe) पाएंगे।

ये भी पढ़ें - मई की गर्मी में गर्लफ्रेंड संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, कम खर्च में घूमें चितवन नेशनल पार्क, काठमांडू और पोखरा

ये भी पढ़ें - गर्मियों में ब्वॉयफ्रेंड संग बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, 4 दिन के पैकेज की बस इतनी है कीमत

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज का नाम EUROPEAN EXPRESS EX LUCKNOW (NLO19) है। ये स्पेशल पैकेज 12 रात और 13 दिन का है। ये स्पेशल एयर टूर पैकेज अगले महीने की 29 तारीख, यानी 29 मई को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें से लखनऊ से दिल्ली होते हुए ज़्यूरिख़ और पैरिस से दिल्ली होते हुए लखनऊ आना-जाना एयर इंडिया एक्सप्रेस और लॉट पोलिश एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून पैकेज में ज़्यूरिख़, ब्रुसेल्स, फ्रैंकफर्ट, एम्स्टर्डम और पेरिस घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 35 है। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। इस पैकेज में आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। इसके अलावा एसी टू बाई टू बस से आपको इस पैकेज में घुमाया जाएगा। पूरे टूर पैकेज के दौरान अंग्रेजी/हिंदी बोलने वाला एक टूर गाइड साथ में रहेगा। 80 साल तक के यात्रियों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सर्विस भी इस पैकेज में मिलेगी। वीजा और सर्विस चार्ज भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

बात अगर इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 3,67,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 3,06,100 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 3,05,400 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 2,85,100 रुपए और 2 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 2,10,800 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited