रिश्ते में लानी है मिठास तो पत्नी को घूमा दें सिंगापुर, इतने रुपये में IRCTC बना रहा है आपको हीरो
IRCTC foreign Tour Packages: IRCTC नया टूर पैकेज लाया है जिसमें आप अकेले या साथी के साथ विदेश घूम सकेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि इस पैकेज के तहत आपका ज्यादा खर्च नहीं होगा वहीं रहने से लेकर खाने-पीने तक का खर्चा सब आईआरसीटीसी द्वारा मैनेज किया जाएगा। इस पैकेज की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी।
IRCTC foreign Tour Packages
IRCTC Tour Package 2024: रोजमर्रा की लाइफ में रोज-रोज एक जैसा काम करके इंसान थोड़ा बोर सा हो जात है। अकेले व्यक्ति के लिए तो फिर भी थोड़ा ठीक है लेकिन अगर आप शादीशुदा हैं तो इसका असर आपके विवाहित जिंदगी पर भी पड़ता ही है। बोरडम एक ऐसा शब्द है जो कुछ समय बाद लगभग-लगभग हर रिश्ते में आ ही जाता है। आपके बोरडम को दूर करके आपके रिश्ते में मिठास लाने के लिए भारतीय रेल की सहायक कंपनी IRCTC एक पैकेज लेकर आई है।
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आप सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा बेहद ही कम दाम में कर सकेंगे। यहां हम बेहद कम दाम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आईआरसीटीसी अपने पैकेज में होटल से लेकर आपके खाने-पीने सबका खर्चा मैनेज करता है ऐसे में आपको अतिरिक्त किसी बजट की जरूरत नहीं होती।
आईआरसीटीसी के इस विदेशी पैकेज का नाम SIZZLING SINGAPORE WITH MAGICAL MALAYSIA EX-KOLKATA है जिसका कोड EHO037E है। इस पैकेज के तहत आपको 5 रात और 6 दिन तक घुमाया जाएगा। 22 अक्टूबर 2024 से इस शानदार सफर की शुरुआत कोलकाता से होगी।
यह भी पढ़ें: खटाई में पड़ सकता है आपके ताजमहल घूमने का प्लान, आगरा ट्रैवल करने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर
किराए की बात करें तो अगर आप अकेले इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको 1,20,700 रुपये किराया देना होगा। वहीं अगर दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति किराया घटकर 1,01,700 रुपये हो जाता है वहीं तीन लोगों में प्रति व्यक्ति किराया 1,01,700 रुपये है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited