IRCTC Gujarat Tour Package: कन्फर्म टिकट के साथ घूम आएं गुजरात की गलियां, कोलकाता वाले बुक करें ये शानदार पैकेज

IRCTC Gujarat Tour Package (आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज): आईआरसीटीसी का लेटेस्ट गुजरात टूर पैकेज कोलकाता वालों के लिए बहुत ही शानदार है। 10 दिन के शानदार टूर की बुकिंग कर आप देश के इस खूबसूरत हिस्से को करीब से देख सकते हैं। देखें गुजरात टूर पैकेज की बुकिंग कैसे करें, आईआरसीटीसी होलिडे।

IRCTC Gujarat Tour Package

IRCTC Gujarat Tour Package

IRCTC Gujarat Tour Package (आईआरसीटीसी गुजरात टूर पैकेज): भारतीय रेलवे अक्सर ही बहुत शानदार होलिडे टूर पैकेजेज लेकर आता है, हाल ही में आईआरसीटीसी द्वारा गुजरात घूमने का खास मौका दिया गया है। ट्रेन वाले इस टूर पैकेज को बुक कर आप भी गुजरात की गलियों में घूम सुंदर नजारों और स्वाद का लुत्फ अपने दोस्तों तो परिवार वालों के साथ उठा सकते हैं। इस पैकेज का Fragrance of Gujarat है, जिसकी शुरुआत कोलकाता से होगी और इस टूर की समय सीमा 10 दिन और 9 रात की होगी। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को घुमाने ले जाना है, तो भारत की सांस्कृतिक धरोहर मानी जाने वाली इस जगह जरूर जाएं। यहां देखें गुजरात टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

कब शुरु होगी यात्रा

गुजरात टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से होगी, सफर की शुरुआत 5 अप्रैल को होगी। बता दें कि, इस प्रकार के ग्रुप टूर पैकेजेज हर शनिवार को निकलते है, तो अगर आप वीकेंड्स पर फ्री रहते हैं और हफ्ते भर का सफर करना चाहते हैं, तो ऐसे वाले पैकेज आपके लिए बेस्ट हैं। गुजरात पैकेज में आप 10 दिन और 9 रातों के लिए अहमदाबाद, द्वारका, सोमनाथ, वडोदरा और उसके आस पास की खूबसूरत जगहों पर विजिट करेंगे। जिनमें कई मंदिर, बीच, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तो संगम आदि समेत कई सारी डेस्टिनेशन्स शामिल हैं।

खर्चा कितना होगा?

टूर पैकेज की कीमत आपके द्वारा बुक की गई गाड़ी और होटल के कमरे की शेयरिंग पर निर्भर करेगी। प्रति व्यक्ति के हिसाब से आप इस पैकेज में कुल कितना खर्च होगा पता लगा सकते हैं।

Package cost per person in INR (Including GST)
Particulars
Single Sharing
Double

sharing

Triple

sharing

Child with Bed

(05-11 Yrs)

Based on Sedan Model/Similar
70050
38850
30550
12400
Based on Innova / Similar
-
31700
27500
12400

उपलब्ध सुविधाएं क्या होंगी

इस शानदार पैकेज के साथ आपको ट्रेन के 3AC की कन्फर्म टिकट मिलेगी। वहीं साथ ही साथ पैकेज में रहने से लेकर नाश्ते और रात के डिनर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि इस वाले पैकेज में आपको किसी भी प्रकार के टूर गाइड, राइड्स, खाने पीने या प्राकृतिक आपदा आने पर होने वाले नुकसान का भुगतान शामिल नहीं होगा। इसके अलावा आप इस टूर पैकेज से जुड़ी बाकी जानकारी और बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EHR138 पर जाकर कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited