Nepal में परिवार संग गुज़ारे यादगार लम्हें, IRCTC के इस किफायती टूर पैकेज की झटपट कर लें बुकिंग

IRCTC Gems of Nepal Tour Package: भारतीय रेलवे आपके और आपके परिवार के लिए लेकर आया है नेपाल घूमने का शानदार मौका, Gems of Nepal टूर पैकेज के तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए नेपाल के अद्भुत नज़ारे देख परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का अवसर प्राप्त होगा। यहां देखें कब शुरु होगी ये खास नेपाल यात्रा और कैसे कर सकते हैं इसकी बुकिंग।

IRCTC Gems of Nepal Tour Package

IRCTC Gems of Nepal Tour Package: अप्रैल के महीने में कहीं सैर सपाटे पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो परिवार संग फ्लाइट से नेपाल के नज़ारे देखना बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आईआरसीटीसी अक्सर रेल और फ्लाइट से ट्रेवल करने के लिए यात्रियों को शानदार अवसर प्रदान करता रहता है। अगर आपको भी किफायती कीमत में अप्रैल में एक बढ़िया ट्रिप मारने का मन है, तो नेपाल की सैर करवाने वाला ये टूर पैकेज आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। जिसके तहत आप 6 दिन और 5 रातों के लिए काठमांडू और पोखरा आदि जैसी जगहों की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं।

भारतीय रेलवे के खास जेम्स ऑफ नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल 2023 से होगी, जिसके अंतर्गत आपको फ्लाइट के माध्यम से नेपाल यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज की बुकिंग आप सीधे जाकर आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कर सकते हैं। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 38,800 है, जिसमें आपको रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ साइटसीइंग का भी भरपूर मौका दिया जाएगा। तो अगर आप भी अप्रैल-मई की छुट्टियों में कोई अच्छी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस नेपाल टूर की झट से बुकिंग कर लें। यहां देखें पैकेज की कीमत और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

जेम्स ऑफ नेपाल टूर पैकेज Start Date and Tour Planभारतीय रेलवे के इस खास नेपाल टूर पैकेज की शुरुआत 25 अप्रैल 2023 से होने जा रही है। जिसके तहत आपको करीब 6 दिन और 5 रातों के लिए नेपाल के हसीन नज़ारा देख मंत्रमुग्ध होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। नेपाल टूर पैकेज के तहत आपको फ्लाइट के माध्यम से नेपाल, काठमांडू, पोखरा जैसी जगहों की सैर करवाई जाएगी। पशुपतिनाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, मनोकामना मंदिर आदि टूर पैकेज के मुख्य आकर्षण स्थल हैं। नेपाल टूर की शुरुआत लखनउ एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको काठमांडू एयरपोर्ट पर छोड़ा जाएगा। और वहीं से आपके टूर की असल शुरुआत होगी, काठमांडू के बाद आपको पोखरा और उसके आस पास की जगह पर घुमाया जाएगा।

जेम्स ऑफ नेपाल टूर पैकेज Destinations Covered IRCTC के जेम्स ऑफ नेपार टूर पैकेज में यात्रियों को नेपाल की खूबसूरती को करीब से देखने का शानदार मौका दिया जाएगा। जेम्स ऑफ नेपाल पैकेज के तहत आपको लखनउ से यात्रा शुरु कर काठमांडू और पोखरा के निम्न पर्यटक स्थलों की सैर का मौका मिलेगा।

  • पशुपतिनाथ मंदिर
  • बौद्धनाथ स्तूप
  • पाटन दरबार स्क्वायर
  • तिबेतन रीफ्यूजी सेंटर
  • बुढानिलकंठ
  • मनोकामना मंदिर
  • सुरंगकोट
  • बिन्ध्यबासिनी मंदिर
  • गुप्तेश्वर महादेव केव
  • डेविल्स फॉल
End Of Feed