IRCTC Gujarat Package: गुजरात की गलियों में बिताएं कुछ दिन.. बेहतरीन ट्रिप के लिए बुक करें ये वाला आईआरसीटीसी पैकेज
IRCTC Gujarat Package (आईआरसीटीसी गुजरात पैकेज): आईआरसीटीसी अक्सर ही बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आता है, ऐसे में अगर आप भी गुजरात में कुछ दिन गुजारना चाहते हैं। तो ये वाले पैकेज की बुकिंग बेस्ट हो सकती है, जिसमें 7 रात और 8 दिन के लिए आपको गुजरात से लेकर माउंट आबू तक घुमाया जाएगा।
IRCTC Gujarat Package, Travel, Mount Abu
IRCTC Gujarat Package (आईआरसीटीसी गुजरात पैकेज): अगस्त के महीने में कोई बहुत ही बेहतरीन सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो फिर कुछ दिन गुजरात में गुजारने का प्लान एकदम ही बेस्ट हो सकता है। गजब की संस्कृति, सुंदरता और स्वाद वाली इस जगह पर बेहतरीन टूरिज्म है। तो अगर 7 रात और 8 दिनों के लिए आप भी बढ़िया गुजरात ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो फिर ये वाला आईआरसीटीसी का होलिडे टूर पैकेज बुक करना बेस्ट हो सकता है। जिसमें आपको ट्रेन के माध्यम से कम खर्च में बहुत सी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर का मौका मिलेगा। यहां देखें गुजरात टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां -
IRCTC Gujarat Package Details
भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज का नाम GLORY OF GUJARAT WITH MT ABU है, जिसका पैकेज कोड SHR067 है। ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को हर बुधवार एक लंबे गुजरात टूर पर ले जाया जाता है। सफर की शुरुआत सिकंदाबाद से होती है, और पैकेज के तहत आपको वडोदरा, अंबाजी, वाडनगर तो अहमदाबाद, माउंट आबू भी घूमने का मौका मिलेगा। बता दें कि ये ट्रिप आने वाली 21 अगस्त से शुरू होगी। जिसकी बुकिंग आप झटपट कर सकते हैं।
पैकेज से जुड़ी अन्य जानकारी
इस टूर पैकेज के अंदर आप ट्रेन की स्लीपर क्लास तो 3एसी वाले कोच की बुकिंग कर सकते हैं। और पैकेज में आपको अच्छी होटल में रहने के साथ साथ बेहतरीन डिनर और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसी के साथ पैकेज की कीमत में ही आपका ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा। हालांकि लंच, टूर गाइड या किसी जगह घूमने पर लगने वाली एंट्री फीस पैकेज में शामिल नहीं होगी।
कितनी है कीमत
(5-11 yrs)
Bed (5-11 yrs)
आप इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑनलाइन वेबसाइट या फिर खुद स्टेशन जाकर भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited