IRCTC Tour Package: बस एक दिन समय निकाल कर लीजिए 3 जगहों का मजा, आईआरसीटीसी लाया गुजरात घूमने का सस्ता मौका
IRCTC tour packages from Ahmedabad: अहमदाबाद में रहते हैं और अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक पैकेज लेकर आया है। मात्र 1 दिन के इस पैकेज में आप सड़क के रास्ते गुजरात की ऐतिहासिक जगहों पर घूम कर आएंगे। आइए जानते हैं इस पैकेज की डिटेल्स।
IRCTC Gujarat Tour Package
IRCTC tour packages from Ahmedabad: IRCTC का यह स्पेशल पैकेज से आपको गुजरात का ट्रिप कराया जा रहा है। इस टूर की शुरुआत में आपकी बस सुबह सात बजे अहमदाबाद से चलेगी और 10 बजे वडनगर पहुंचेगी। वडनगर सातवीं सदी का एक पुराना गांव है जिसकी कई ऐतिहासिक धरोहरें हैं। यहां आप कीर्ति तोरण देखेंगे, जो 12वीं शताब्दी की बलुआ पत्थर की एक कलाकृति है, यहां एक प्राचीन बौद्ध मठ भी है। शहर के ठीक बाहर 17वीं सदी का हाटकेश्वर मंदिर भी है। यहां ताना-रीरी स्मारक भी है जो शास्त्रीय संगीत को समर्पित है। फिर आपको शर्मिष्ठा झील की सैर कराई जाएगी जो सोलंकी काल की झील है। यहां से आप 1 बजे आगे पाटन की तरफ रवाना होंगे जहां आप दोपहर 1:15 तक पहुंचेंगे। पाटन में आप रानी की वाव घूमेंगे। ये एक बावड़ी है जो चालुक्यों या पाटन के सोलंकियों के काल में बनाई गयी थी। इसे 2014 में यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज साइट की लिस्ट में शामिल किया गया था। यहां से मोढेरा 36 किलोमीटर है। 4 बजकर 20 मिनट पर आप मोढेरा पहुंचेंगे वहां आप मोढेरा के प्रख्यात सूर्य मंदिर का दर्शन करेंगे। चालुक्य काल में बना ये सूर्य मंदिर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के संरक्षण में है। यहां जनवरी के महीने में तीन दिन का उत्तरायण पर्व भी मनाया जाता है। यहां से अहमदाबाद करीब 98 किलोमीटर दूर है। मंदिर दर्शन के बाद आप अहमदाबाद लौटेंगे।
क्या है पैकेज की पूरी डिटेल?
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC अहमदाबाद से मात्र 1 दिन का एक शानदार और सस्ता पैकेज लेकर आई है। इस पैकेज का नाम है VADNAGAR – PATAN – MODHERA TOUR EX - AHMEDABAD और इसका पैकेज कोड है WAH010। इस पैकेज में आपको वडनगर, पाटन, मोढेरा सूर्य मंदिर और रानी की वाव घूमने का मौका मिलेगा।
कितना आएगा खर्च
रोजाना जाने वाली 1 दिन के इस ट्रिप का खर्चा एक आदमी के लिए 7900 रुपए का आएगा। डबल ऑक्युपेंसी में ये खर्च प्रति व्यक्ति 4700 का हो जाएगा और तीन लोगों के साथ 3800 रुपए का। इस खर्चे में आपको कम्फर्ट क्लास से यात्रा कराई जाएगी और आपको भोजन भी कराया जाएगा।
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आप राजकोट या अहमदाबाद के IRCTC के रीजनल दफ्तर में जाकर बुकिंग करा सकते हैं या roadi@irctc.com पर ईमेल करके बुकिंग करा सकते हैं। पैकेज और बुकिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर फोन कर सकते हैं। 9321901849, 9321901851, 9321901852, 7021090644, 7021090612, 7021090626, 7021090572, 7021090837, 7021090498, 8287931627, 8287931728, 8287931718
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Cheapest Cities To Travel: घूमने के लिए ये हैं भारत के सबसे सस्ते शहर, देखें रोमांटिक से लेकर रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट जगहें
सर्दियों में बनाएं देवभूमि उत्तराखंड घूमने का प्लान, IRCTC ने लॉन्च किया 8 दिन घूमने का सस्ता पैकेज
बना लो Sultanpur National Park घूमने का प्लान, 10 साल बाद लौटकर आया ये अनोखा पक्षी
Uttarakhand Tourism: सर्दियों में पर्यटकों की होगी बल्ले-बल्ले, उत्तराखंड पर्यटन ने उठाया बड़ा कदम
Within 100 Kms Haridwar: हरिद्वार से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख करेगा ठहर जाने का मन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited