Irctc Guru Kirpa Yatra! कम खर्च में अमृतसर, नांदेड़, पटना समेत इन प्रमुख गुरुद्वारों में मत्था टेक पाएं बाबा जी का आशीर्वाद, देखें यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी
Irctc Guru Kirpa Yatra Tour Package: भारतीय रेलवे लेकर आया है बाबा जी की अरदास का शानदार मौका, बहुत ही किफायती कीमत में आप देश भर के प्रसिद्ध गुरुद्वारों में माथा टेक पा सकेंगे बाबा जी का आशीर्वाद। यहां देखें आईआरसीटी की खास गुरु कृपा यात्रा की तारीख, कीमत और अन्य सभी जरूरी जानकारियां
Irctc Guru Kirpa Yatra
Irctc Guru Kirpa Yatra Tour Package: सिख धर्म में विश्वास करने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे बहुत ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। 5 अप्रैल 2023 से शुरु होने वाली गुरु कृपा यात्रा (Guru Kirpa Yatra) के तहत आपको देश के प्रमुख गुरुद्वारों में माथा टेक बाबा जी की मेहर का सौभाग्य प्राप्त होगा। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा लॉन्च की गई इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत लखनउ से होगी। 11 दिन की ये गुरु कृपा यात्रा रेल के माध्यम से संपन्न की जाएगी, टूर पैकेज में आपको अमृतसर, आनंदपुर, भटिंडा, नांदेड़, बीदर और पटना जाने का मौका मिलेगा। ये रही आईआरसीटीसी गुरु कृपा यात्रा (Irctc Guru Kirpa Yatra 2023) की कीमत, रूट और उपलब्ध सुविधाओं से जुड़ी पूरी जानकारी।
गुरु कृपा यात्रा की जानकारीआईआरसीटी की भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से आपको देश भर के प्रमुख गुरुद्वारों में पहुंच कर दर्शन का लाभ प्राप्त हो सकता है। भारतीय रेलवे की गुरु कृपा यात्रा के तहत आपको 11 दिन और 10 रातों के टूर पैकेज में अमृतसर, आनंदपुर, भटिंडा, भीदर, नांदेड और पटना साहिब में बाबा जी की अरदास करने का मौका मिलेगा।
गुरु कृपा यात्रा 2023 Start Dateआईआरसीटीसी की गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत 5 अप्रैल 2023 से होगी। ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को शानदार सफर का अवसर प्राप्त होगा, वहीं यात्रा की लखनउ स्टेशन से शुरु होगी। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज का नाम 'गुरु कृपा यात्रा' है, जिसके तहत भारत भर गुरुद्वारों में पहुंचकर भक्तों को बाबा जी का आशीर्वाद मिलेगा।
गुरु कृपा यात्रा Route And Destinationsभारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की इस खास गुरु कृपा यात्रा की शुरुआत 5 अप्रैल को लखनउ रेलवे स्टेशन से होगी, हालांकि आप ट्रेन की बोर्डिंग सितापुर, पीलीभीत और बरेली स्टेशन से भी कर सकते हैं। यात्रा पैकेज में सबसे पहले आपको आनंदपुर साहिब के श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा के दर्शन प्राप्त करने का मौका मिलेगा, उसके बाद कीरतपुर साहिब के गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सिरहिंद के श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर के श्री अकाल तख्त और स्वर्ण मंदिर, भटिंडा के श्री दमदमा साहिब, नांदेड के तख्त सचखंड़ श्री हाज़ुर साहिब, बीदर का गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब, पटना का गुरुद्वारा श्री हरमंदिरजी साहिब इन दार्शनिक स्थलों पर दर्शन करने के बाद सफर का अंत लखनउ, बरेली, पीलीभीत और सितापुर स्टेशन पर होगा।
गुरु कृपा यात्रा Ticket Price And Booking Detailsयात्रा पैकेज के तहत आप Comfort, Standard या Economy क्लास की सीट की आराम से बुकिंग करवा सकते हैं। यानी की किफायती कीमतों में आप भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की 2एसी, 3 एसी और स्लीपर कोच की सीट बुक कर सकते हैं। देखें टूर पैकेज की कीमत -
श्रेणी | ट्रेन जर्नी | एक व्यक्ति के लिए | दो/तीन व्यक्तियों के लिए | 5-11 साल के बच्चों के लिए |
कम्फर्ट | 2 A | 48,275 रुपये | 39,999 रुपये | 37,780 रुपये |
स्टैंडर्ड | 3 A | 36,196 रुपये | 29,999 रुपये | 28,327 रुपये |
ईकोनॉमी | SL | 24,127 रुपये | 19,999 रुपये | 18,882 रुपये |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited