इस बार आप गोवा जाकर ही रहेंगे, दोस्तों के साथ बना लें प्लान; IRCTC के इस पैकेज पर दें ध्यान
IRCTC लेकर आया है आपके लिए सुनहरा मौका जिस पैकेज का लाभ उठाकर आप बिना किसी ताम-झाम के आसानी से गोवा जा सकते हो। इस पैकेज का लाभ आप सिंगल या फिर दोस्तों के साथ उठा सकते हो। इस टूर पैकेज में आपको साउथ गोवा और नॉर्थ गोवा दोनो जगह घुमाया जाएगा।
IRCTC Tour package
IRCTC Tour package 2024: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए लेकर आई है सुनहरा मौका जिसके तहत आप बेहद कम दाम में गोवा की शानदार यात्रा कर सकते हैं। आईरसीटीसी द्वारा लॉन्च किए गए इस पैकेज का नाम GOA RAIL TOUR PACKAGE EX BENGALURU है। 4 रात और 5 दिन की इस सुनहरी यात्रा में आपको ट्रेन के द्वारा सैर कराई जाएगी। होटल में ब्रेकफास्ट से लेकर आपके रहने का भी ध्यान इसी पैकेज के तहत रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन 4 गांवों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, फटाफट बना लो घूमने का प्लान
इस पैकेज का कोड SBR008 है और ट्रेन यात्रा की शुरुआत बैंगलुरू से होगी। 27 सिंतबर 2024 को काफिला अपने तय समय से रवाना होगा। इस टूर पैकेज में होटल, कैब, सभी का खर्चा सम्मिलित किया गया है। अगर आप ट्रिपल शेयरिंग में इस पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति केवल 14,500 रुपए देने होंगे।
अगर आप 2 लोगों के लिए ये पैकेज लेना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 18,740 रुपए पड़ेगा वहीं सिंगल ट्रेवल करने के लिए आपको 35,790 रुपए देने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए किराया 9,520 होगा। गौर करें कि 15.00 बजे ट्रेन संख्या 17309 यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को प्रस्थान करेगी।
05.00 बजे वास्को डी गामा स्टेशन पर ट्रेन पहुंच जाएगी। नॉर्थ गोवा में होटल के लिए कैब से आपका पिकअप होगा। होटल में चेक-इन, तरोताजा होने और नाश्ता करने के बाद उत्तरी गोवा के एक दिन के भ्रमण के लिए आपको ले जाया जाएगा। फोर्ट अगुआडा, कैलंगुट बीच, अंजुना बीच और वागाटोर बीच के आपको दीदार कराए जाएंगे। होटल में वापस स्थानांतरण और फिर रात को होटल में ही आपको टहरना होगा।
अगले दिन सुबह होटल में नाश्ते के बाद, साउथ गोवा के दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए आपको ले जाया जाएगा। पुराने गोवा के चर्च, श्री मंगेशी मंदिर, मीरामार बीच पर आपको ले जाया जाएगा। शाम को, मांडोवी नदी पर नाव यात्रा का आनंद लेने के बाद आपको होटल में वापस लाया जाएगा। आगे के दिनों की जानकारी के लिए आप आईरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करने के साथ सारी जानकारी ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited