IRCTC Himachal Pradesh Package: मार्च महीने में गर्लफ्रेंड संग बनाएं शिमला-मनाली घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के हफ्तेभर की पैकेज की इतनी है प्राइस

IRCTC Himachal Pradesh Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ कुल्लू और मनाली घूम पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है। इस पैकेज में आप 2 रात शिमला, 3 रात मनाली और 2 रात चंडीगढ़ में रहेंगे।

IRCTC Himachal Pradesh Package: मार्च महीने में आईआरसीटीसी के इस पैकेज से बनाएं शिमला-मनाली घूमने का प्लान।

IRCTC Himachal Pradesh Package: देवभूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की गिनती देश के सुंदर राज्यों में होती है। यहां आपको घूमने (Travel) के कई सारे सुंदर-सुंदर आप्शन (Travel Option in Himachal Pradesh) मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश में एक से बढ़कर एक हिल स्टेशन (Hill Stations in Himachal Pradesh) हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) इन हिल स्टेशंस पर घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान (Travel Plan For Himachal Pradesh) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हिमाचल प्रदेश को लेकर मार्च महीने के लिए एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप हिमाचल प्रदेश के तीन सुंदर-सुंदर हिल स्टेशन (Himachal Pradesh Hill Stations) घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम VISIT SHIMLA-KULLU-MANALI WITH IRCTC (SEA20) है। ये एयर टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन की है। ये एयर टूर पैकेज मार्च महीने की पहली तारीख को कोच्चि से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें कोच्चि से चंडीगढ़ आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर
End Of Feed