IRCTC Himachal Package: मई में बचपन के पुराने दोस्तों संग बनाएं मनाली-शिमला घूमने का प्लान, 8 दिन के पैकेज की बस इतनी है कीमत

IRCTC Himachal Pradesh Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ मनाली और चंडीगढ़ भी घूम पाएंगे। मील प्लान की बात करें तो इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा।

IRCTC Himachal Package: मई में बचपन के पुराने दोस्तों संग बनाएं मनाली-शिमला घूमने का प्लान।

IRCTC Himachal Pradesh Package: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) घूमने के लिए देश के बेस्ट जगहों में से एक है। टूरिस्ट यहां हिल स्टेशंस पर खूब घूमने के लिए आता है। घूमने के साथ आप यहां हनीमून के लिए भी आ सकते हैं। अगर आप हिमाचल के साथ चंडीगढ़ घूमने का सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने इसे लेकर एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज निकाला है।

End Of Feed