IRCTC Himachal Package: अप्रैल में बीवी-बच्चों संग बनाएं मनाली-शिमला घूमने का प्लान, जेब से नहीं खर्च होंगे ज्यादा रुपए

IRCTC Himachal Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप मनाली, शिमला और चंडीगढ़ घूम सकेंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 10 है। चंडीगढ़ से आगे का सफर एसी वाली गाड़ी से होगा। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा।

IRCTC Himachal Package: अप्रैल में बीवी-बच्चों संग बनाएं मनाली-शिमला घूमने का प्लान।

IRCTC Himachal Package: गर्मी के मौसम में लोग सबसे ज्यादा घूमने के लिए पहाड़ों (Mountains) पर जाते हैं। देश में घूमने (Travel) के लिए कई सारे पहाड़ी राज्य (Hill States) है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की गिनती देश के सुंदर पहाड़ी राज्यों में की जाती है। यहां आपको घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन (Travel Options in Himachal Pradesh) मिलेंगे। अगर आप भी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हिमाचल प्रदेश के साथ चंडीगढ़ (Chandigarh) घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Train Tour Package) निकाला है, जिसमें आप हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़ भी घूम सकेंगे।

End Of Feed