IRCTC Himachal Package: जून की गर्मी में बीवी-बच्चों संग लें हिमाचल की वादियों का मजा, इस किफायती पैकेज में एक साथ होगी शिमला-मनाली की सैर
IRCTC Himachal Package: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है। अगर आप भी यहां के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस किफायती टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इस पैकेज की पूरी जानकारी-
TRCTC HIMACHAL TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI
IRCTC Himachal Package: गर्मियों में कुल्लू-मनाली और शिमला जैसी जगहें ही लोगों की फेवरेट होती हैं। ऐसी जगहों पर इस मौसम में भीड़ भी बढ़ जाती है। अब भीड़ का एक बड़ा कारण हिमाचल की वादियां भी हैं। ये वादियां हर किसी की मन मोह लेती हैं। अगर आप भी जून की छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है। आईआरसीटीसी के नए पैकेज में आप हिमाचल के शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की एक साथ यात्रा कर सकते हैं वो भी 8 दिनों के लिए। आइये इस पैकेज की पूरा डिटेल जानते हैं।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें और 8 दिन और 7 रात की ट्रिप मिल जाती है। ये ट्रिप 13 जून से मुंबई से शुरू होगी और इस पैकेज में आप शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूम सकेंगे। हर गुरुवार को आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
हिमाचल पैकेज की कीमत
बात करें हिमाचल टूर पैकेज के डिटेल की तो इस पैकेज में आपको 13 जून को ट्रेन नंबर 22451 पकड़नी है। पैकेज फूल एसी वाला है, जिसका मतलब है कि इस ट्रिप के लिए सारी टिकट 3AC की ही बुक होगी। टिकट की कीमत भी काफी किफायती है। अगर आप सिर्फ अपने लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 8 दिन के ट्रिप के लिए 48100 रुपये देने होंगे। वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर 35800 रुपये लगेंगे। तीन लोगों के लिए टिकट की कीमत 34000 है और अगर 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए बुकिंग करनी है तो बेड के साथ 29300 और बिना बेड के 27300 रुपये देने होंगे।
खाने-पीने की व्यवस्था
अगर आपको खाने पीने की टेंशन हो रही है तो बता दें कि इस पैकेज में खाना-पीना भी शामिल है। पूरे पैकेज में 4 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया गया है। सबसे पहले आपको दूसरे दिन चंडीगढ़ में डिनर दिया जाएगा। लंच आपको खुद खरीदना होगा। फिर तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे दिन आपको ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जाएगा। लेकिन लंच आपको हर दिन खुद खरीदना है। वहीं, सातवं दिन जब आपकी वापसी होगी तब आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों ही खुद खरीदना पड़ेगा।
रहने की व्यवस्था
रहने की व्यवस्था के बारे में भी आपको नहीं सोचना है। चंडीगढ़ में 1 रात, शिमला में 2 रात और मनाली में 2 रात रुकने की व्यवस्था है। चंडीगढ़ में आपको होटल के सी रेसिडेंसी, मनाली में होटल रेजेंटा पैलेस ग्रीनलीफ और शिमला में भी होटल रेजेंटा पैलेस में ठहराया जाएगा। वहीं इस पैकेज में ट्रैवल इंस्योरेंश भी शामिल है। हालांकि, GST भी कटेगा। ध्यान रहें, शिमला, मनाली या चंडीगढ़ में आप कहीं घूम रहे हैं तो वहां के एंट्री टिकट की जिम्मेदारी भी आपकी है। तो अगर आप बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो फटाफट से आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर इस पैकेज को बुक कर लिजिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited