IRCTC Himachal Package: जून की गर्मी में बीवी-बच्चों संग लें हिमाचल की वादियों का मजा, इस किफायती पैकेज में एक साथ होगी शिमला-मनाली की सैर

IRCTC Himachal Package: हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है। अगर आप भी यहां के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस किफायती टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इस पैकेज की पूरी जानकारी-

TRCTC HIMACHAL TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Himachal Package: गर्मियों में कुल्लू-मनाली और शिमला जैसी जगहें ही लोगों की फेवरेट होती हैं। ऐसी जगहों पर इस मौसम में भीड़ भी बढ़ जाती है। अब भीड़ का एक बड़ा कारण हिमाचल की वादियां भी हैं। ये वादियां हर किसी की मन मोह लेती हैं। अगर आप भी जून की छुट्टियों में हिमाचल प्रदेश की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के पास आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर है। आईआरसीटीसी के नए पैकेज में आप हिमाचल के शिमला, मनाली और चंडीगढ़ की एक साथ यात्रा कर सकते हैं वो भी 8 दिनों के लिए। आइये इस पैकेज की पूरा डिटेल जानते हैं।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम SCENIC HIMACHAL EX-MUMBAI (WMR176) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जिसमें और 8 दिन और 7 रात की ट्रिप मिल जाती है। ये ट्रिप 13 जून से मुंबई से शुरू होगी और इस पैकेज में आप शिमला, मनाली और चंडीगढ़ घूम सकेंगे। हर गुरुवार को आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

हिमाचल पैकेज की कीमत

बात करें हिमाचल टूर पैकेज के डिटेल की तो इस पैकेज में आपको 13 जून को ट्रेन नंबर 22451 पकड़नी है। पैकेज फूल एसी वाला है, जिसका मतलब है कि इस ट्रिप के लिए सारी टिकट 3AC की ही बुक होगी। टिकट की कीमत भी काफी किफायती है। अगर आप सिर्फ अपने लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 8 दिन के ट्रिप के लिए 48100 रुपये देने होंगे। वहीं, दो लोगों की बुकिंग पर 35800 रुपये लगेंगे। तीन लोगों के लिए टिकट की कीमत 34000 है और अगर 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए बुकिंग करनी है तो बेड के साथ 29300 और बिना बेड के 27300 रुपये देने होंगे।

End Of Feed