IRCTC Honeymoon Package: हनीमून को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला स्पेशल नॉर्थ ईस्ट पैकेज, घूमें दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग
IRCTC Honeymoon Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज में आप दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग घूम सकेंगे, जिसमें आप कलिम्पोंग में 1 रात, गंगटोक में 2 रात और दार्जिलिंग में 2 रात रहेंगे।



IRCTC Honeymoon Package: हनीमून को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला स्पेशल नॉर्थ ईस्ट पैकेज।
IRCTC Honeymoon Package: घूमने (Travel) के लिए नॉर्थ ईस्ट (Northeast) के राज्य बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। यहां के सभी राज्यों में आपको एक से बढ़कर एक घूमने के ऑप्शंस (Travel Options in Northeast) मिलेंगे। हनीमून (Honeymoon) के लिए नॉर्थ ईस्ट के राज्य (Northeast States) किसी जन्नत से कम नहीं है। अगर आप इसी महीने के आखिरी में हनीमून के लिए कहीं जाना चाह रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हनीमून को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप एक साथ 3 सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।
ये भी पढ़ें - मई की गर्मी में गर्लफ्रेंड संग बनाएं नेपाल घूमने का प्लान, कम खर्च में घूमें चितवन नेशनल पार्क, काठमांडू और पोखरा
ये भी पढ़ें - गर्मियों में ब्वॉयफ्रेंड संग बनाएं थाईलैंड घूमने का प्लान, 4 दिन के पैकेज की बस इतनी है कीमत
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम KALIMPONG - GANGTOK - DARJEELING EX JAIPUR (NJA02) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये स्पेशल एयर टूर पैकेज इसी महीने की 29 तारीख, यानी 29 अप्रैल को राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें जयपुर से बागडोगरा आना-जाना फ्लाइट से होगा।
Honeymoon Package
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल हनीमून एयर टूर पैकेज में आप दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग घूम सकेंगे, जिसमें आप कलिम्पोंग में 1 रात, गंगटोक में 2 रात और दार्जिलिंग में 2 रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। पूरे पैकेज के दौरान आप डीलक्स होटल में रहेंगे। नॉन एसी गाड़ी से आपको इस पैकेज में घुमाया जाएगा। जीएसटी भी इस स्पेशल पैकेज की प्राइस में शामिल है।
बात अगर इस स्पेशल एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 71,650 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 57,250 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 54,365 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा बच्चे के लिए बेड लेने पर 49,340 रुपए और बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 46,310 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस स्पेशल एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Jaisalmer Tourism: जैसलमेर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 2 जगहें, फटाफट बना लें घूमने का प्लान
Beaches In Bali: शांत वातावरण से लेकर शानदार नाइटलाइफ तक, बाली में इन 3 बीच की करें यात्रा
IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर का एकसाथ करें भ्रमण, 5 दिन का है पैकेज, जानिए पूरा खर्चा
जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास
नेपाल में कहां घूमने जाते हैं भारतीय, जानकर आप भी कर लेंगे बैग पैक
Shitala Ashtami 2025 Puja Muhurat: शीतला अष्टमी पर माता की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, यहां जानिए सही जानकारी
Sheetala Ashtami Puja Vidhi: शीतला अष्टमी पर कैसे करें मां शीतला की पूजा, जानिए पूरी विधि विस्तार से यहां
Shitala Mata Ke Bhajan: शीतला सप्तमी और अष्टमी पर सुनें माता शीतला के ये सदाबहार भजन
Shitala Mata Ki Aarti: जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता...यहां देखें शीतला माता की आरती के लिरिक्स
KKR vs RCB Live Streaming: कब और कहां देखें RCB और KKR के बीच IPL का पहला मैच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited