IRCTC Hyderabad Package: हैदराबाद को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता टूर पैकेज, जेब से खर्च होंगे 10,000 से भी कम रुपए

IRCTC Hyderabad Package: आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 2 रात और 3 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 22 तारीख को हैदराबाद से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड रोड का रहेगा। इस टूर पैकेज के मील प्लान की बात करें तो इसमें 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर मिलेगा।

IRCTC Hyderabad Package: हैदराबाद को लेकर आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता टूर पैकेज।

IRCTC Hyderabad Package: घूमने (Travel) के शौकीन लोगों के लिए हैदराबाद (Hyderabad) भी बढ़िया ऑप्शंस में से एक है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) हैराबाद घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी इसी महीने हैदराबाद घूमने (Hyderabad Tourist Places) का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल हैदराबाद को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक टूर पैकेज (IRCTC Tourist Package) निकाला है, जिसमें आप हैदराबाद अच्छे से घूम सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम HIGHLIGHTS OF HYDERABAD है। ये टूर पैकेज 2 रात और 3 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 22 तारीख यानी 22 अक्टूबर को हैदराबाद से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड रोड का रहेगा। इस टूर पैकेज के मील प्लान की बात करें तो इसमें 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर मिलेगा।

टूर पैकेज में मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

इस टूर पैकेज में एसी होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। सभी तरह के टैक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है। एसी गाड़ी से आपको घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के प्राइस की बात करें तो इसमें दो कैटेगरी है। पहली कैटेगरी में 1 से 3 यात्रियों में सिंगल बुक करने पर आपको 21,170 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 11,210 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 8,710 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने या नहीं लेने पर 5,760 रुपए खर्च करने होंगे।
वहीं दूसरी कैटेगरी में 4 से 6 यात्रियों में डबल शेयरिंग में 8,950 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 7,790 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने या नहीं लेने पर 5,760 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं 7 या उससे अधिक यात्रियों के ग्रुप के किराए के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिस से संपर्क करना होगा। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
End Of Feed