IRCTC Foreign Tour Package: फॉरेन में हनीमून का सपना होगा सच, IRCTC दे रहा विदेश के सैर का सुनहरा मौका

IRCTC International Tour Package: पिछले कुछ सालों में काठमांडू और बाली भारतीयों के घूमने की पहली पसंद के तौर पर देखा जा रहा है। तमाम न्यूली मैरिड कपल्स वहां हनीमून प्लान करते हैं। कुछ ऐसे हैं जो बहुत दिनों से इन जगहों की सैर का प्लान कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीस बेहतरीन मौका लाया है।

IRCTC International Tpur Package

IRCTC Best Foreign Tour Packages: जून का महीना चल रहा है। यह ऐसा समय होता है जब बच्चों के स्कूल की भी छुट्टियां होती हैं। इन दिनों लोग फैमिली के साथ वेकेशन प्लान करते हैं। लोगों का टूर प्लान उनके बजट के हिसाब से होता है। कई लोग अपने बजट को देखते हुए वहां की सैर नहीं कर पाते हैं जहां वो जाना चाहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कभी किसी फॉरेन टूर पर नहीं गए हैं। कुछ कपल्स शादी के बाद भी फॉरेन टूर का प्लान करते हैं।

पिछले कुछ सालों में काठमांडू और बाली भारतीयों के घूमने की पहली पसंद के तौर पर देखा जा रहा है। तमाम न्यूली मैरिड कपल्स वहां हनीमून प्लान करते हैं। कुछ ऐसे हैं जो बहुत दिनों से इन जगहों की सैर का प्लान कर रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए आईआरसीटीस बेहतरीन मौका लाया है। आईआरसीटीसी के कई ऐसे शानदार पैकेज हैं जो आपके फॉरेन टूर का सपना पूरा कर सकते हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ पैकेज पर एक नजर:

IRCTC Kathmandu package | आईआरसीटीसी काठमांडू पैकेज

इस पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI (NDO04) है। 15 जून के लिए आप इस पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं। यह पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिनों है। दिल्ली से काठमांडू नेपाल एयरलाइंस की फ्लाइट से भेजा जाएगा। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 37000 रुपये है। इस पैकेज में भोजन की सुविधा नहीं है। लेकिन होटल में रुकना, घूमने-फिरने के लिए गाड़ी और आने जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा है। भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कोई भी इस पैकेज की बुकिंग करा सकता है।

End Of Feed