IRCTC Odisha Tour Package: कम पैसों में उठाएं ओडिशा की खूबसूरती का लुत्फ, आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को अभी करें बुक

IRCTC Odisha Tour Package: अगर आप ओडिशा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। यहां जानें पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारियां।

IRCTC Odisha Tour Package

IRCTC Odisha Tour Package: ओडिशा, बंगाल की खाड़ी पर स्थित एक पूर्वी भारतीय राज्य, अपनी आदिवासी संस्कृतियों और कई प्राचीन हिंदू मंदिरों के लिए जाना जाता है। भुवनेश्वर की राजधानी ओडिशा में सैकड़ों ऐसे मंदिर हैं, जहां हर साल पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां की संस्कृति , इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। यहां के प्रमुख जगहों की बात करें तो इसमें पुरी, कटक और भुवनेश्वर का नाम शामिल है। ऐसे में अगर आप ओडिशा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूप पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप कम पैसों में ओडिशा की सैर कर सकते हैं। यहां जानें पैकेज से जुड़े डिटेल्स।

पैकेड डिटेल्स

इस टूर पैकेज का नाम गोल्डन ट्रायंगल ऑफ़ ओडिशा रखा गया है। यह टूर पैकेज 4 रातें और 5 दिन का होने वाला है। इस टूर पैकेज में भुवनेश्वर, चिल्का, कोणार्क, पुरी जैसी जगहों को घूम सकेंगे। इस पैकेज में आपको बजट होटलों में रात्रि विश्राम के लिए NON-AC कमरे और AC कमरे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के लिए नॉन-एसी और एसी गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज में आपको नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा।

कितना होगा किराया

अगर आप अकेले ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 46365 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए 26055 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। अगर आप तीन लोगों के साथ ट्रैवल करते हैं तो 20295 रुपये खर्च करने होंगे।

End of Article
Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed