होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Jammu-Kashmir Package: जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग... आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज से माता-पिता संग बनाएं यहां घूमने का प्लान, नहीं खर्च होंगे ज्यादा रुपए

IRCTC Jammu-Kashmir Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप गुलमर्ग, जम्मू, पहलगाम और श्रीनगर घूम पाएंगे। इस पैकेज में आप 6 रात बढ़िया होटल में रहेंगे। इसके अलावा श्रीनगर में एक रात हाउस बोट में गुजारेंगे।

Kashmir, IRCTC Jammu Package, IRCTC Kashmir PackageKashmir, IRCTC Jammu Package, IRCTC Kashmir PackageKashmir, IRCTC Jammu Package, IRCTC Kashmir Package

IRCTC Jammu-Kashmir Package: आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज से माता-पिता संग बनाएं यहां घूमने का प्लान।

IRCTC Jammu-Kashmir Package: कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यहां घूमने (Travel) के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां घूमने के लिए आते हैं। अगर आप मार्च के आखिरी हफ्ते में जम्मू (Jammu) और कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जम्मू कश्मीर को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप यहां की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम JAMMU & KASHMIR EX-PUNE (WMA77A) है। ये एयर टूर पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। ये पैकेज इसी महीने की 29 तारीख, यानी 29 मार्च को पुणे से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें पुणे से दिल्ली होते हुए जम्मू आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।

आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 7 ब्रेकफास्ट और 8 डिनर

End Of Feed