IRCTC Jyotirlinga Package: मई में माता-पिता को कराएं ज्योतिर्लिंग के दर्शन, आईआरसीटीसी के 6 दिन वाले पैकेज के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Jyotirlinga Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप मध्य प्रदेश के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे। ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। मई-जून में घूमने के लिए देखें इस पैकेज की सारी डिटेल्स।

IRCTC MADHYA PRADESH JYOTIRLINGA DARSHAN PACKAGE DETAILS

IRCTC Jyotirlinga Package: अगर आप या आपके घर में कोई बुुजुर्ग बहुत वक्त से भारत में मौजूद ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक बहुत ही शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप मध्य प्रदेश में मौजूद ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlinga Darshan) के दर्शन कर पाएंगे। पैकेज पूरे 6 दिनों का है। तो अगर आप भी मई-जून की छुट्टियों में अपने परिवार, दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ ज्योतिर्लिंग दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आइये जानते हैं कि इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं इसमें मिलेंगी और साथ ही सारी डिटेल्स।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MADHYA PRADESH JYOTIRLINGA DARSHAN (SHR097) है। ये ट्रेन टूर पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है, जिसमें आप एक रात भोपाल में, एक रात उज्जैन में और एक रात ओमकारेश्वर में रुकेंगे। ये टूर पैकेज 15 मई को हैदराबाद से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन ही रहेगा।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएंआईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आपके नाश्ते की भी पूरी व्यवस्था रखी गई है। इसके मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको भोपाल, उज्जैन और ओमकारेश्वर में ब्रेकफास्ट दिया जाएगा। हालांकि, लंच और डिनर आपको खुद ही करना है।

ज्योतिर्लिंग दर्शन पैकेज के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपएबात अगर इस ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस की करें तो एसी और स्लिपर के अलग-अलग चार्जेज हैं। 3AC में सिंगल बुक करने पर आपको 35,880 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 20,180 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 15,750 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड लेने पर 11,910 रुपए और 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 10,020 रुपए खर्च करने होंगे।

वहीं, अगर आप स्लिपर में ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि सिंगल बुक करने पर आपको 33,390 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 17,700 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 13,260 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए बेड लेने पर 9,420 रुपए और 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 7,530 रुपए खर्च करने होंगे।

End Of Feed