IRCTC Jyotirlinga Special Yatra: 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का बेहतरीन मौका, IRCTC के इस टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ

IRCTC Jyotirlinga Special Yatra: अगर आप 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं। यहां जानें टूर पैकेज से जुड़े डिटेल्स।

IRCTC Jyotirlinga Special Yatra
IRCTC Jyotirlinga Special Yatra: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी अलग-अलग ऑफर और पैकेज लेकर आता रहता है। इस बार IRCTC यात्रियों को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सुनहैरा मौका दे रहा है। इसके जरिए IRCTC तीर्थ दर्शन को बढ़ावा देना चाहता है। दरअसल हाल ही में आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके जरिए वो 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा। ऐसे में अगर आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। यहां जानें टूर पैकेज से जुड़े डिटेल्स।

क्या है टूर पैकेज और क्या मिलेगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, बैद्यनाथ, नागेश्वर, केदारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, रामेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेस्वर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने का मौका मिलेगा। ये यात्रा ट्रेन से होगी, जिसमें आप 2AC, 3AC और SL कैटेगरी में यात्री कर सकते हैं। यात्रियों को अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से सफर करने का मौका मिलेगा। IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबित, इसमें 2 पैकेज हैं - एक अगस्त में और दूसरा सितंबर 2024 में।
End Of Feed