IRCTC के इस पैकेज में काशी-प्रयागराज पहुंच करें गंगा के दिव्य दर्शन, देखें बस कितने से खर्च में हो जाएगी बढ़िया यात्रा
IRCTC Kashi, Prayagraj and BodhGaya tour package: परिवार के साथ एक हफ्ते की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे का काशी-प्रयागराज और गया का टूर पैकेज बहुत बढ़िया रहेगा। 27 अप्रैल 2023 से शुरु होने वाले इस सफर में आपको बहुत ही कम कीमत में इलाहाबाद, वाराणसी और बोधगया का धर्म-कर्म से भरा सफर कर सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत, बुकिंग डीटेल्स और अन्य जानकारी
IRCTC Kashi Prayagraj Gaya tour package see ticket price and booking details
IRCTC Kashi, Prayagraj and BodhGaya Tour Package: भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए कम कीमत में भारत समेत विदेश की सैर करने के शानदार ऑफर लाता रहता है। अगर आप भी अप्रैल-मई की छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, आईआरसीटीसी का काशी, प्रयागराज, गया का टूर पैकेज आपके लिए बढ़िया हो सकता है। जिसके तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए फ्लाइट के माध्यम से कोयम्बटूर से इलाहाबाद, बोधगया और वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी काशी विद प्रयागराज एंड गया टूर पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल 2023 को कोयम्बटूर से होगी। इस धार्मिक यात्रा पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए परमात्मा की भक्ति में लीन होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। टिकट के साथ ही आपके टूर पैकेज के अंतर्गत खानपान और रहने घूमने की उत्तम व्यवस्था का इंतज़ाम किया जाएगा। इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से आपको कोयम्बटूर एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा, जहां से आपके सफर की असल शुरुआत होगी। यहां देखें टूर पैकेज की कीमत और अन्य बातें।
टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें
- पैकेज का नाम - काशी विद प्रयागराज एंड गया एक्स कोयम्बटूर टूर पैकेज
- पैकेज का कोड - SEA16
- सफर का माध्यम - फ्लाइट
- सफर की शुरुआत कहां से होगी - कोयम्बटूर
- पैकेज बुकिंग की शुरुआती कीमत - 37,350
- घूमने की जगहें - वाराणसी, इलाहाबाद और गया
- फ्लाइट का नाम - इंडिगो एयरलाइन्स
IRCTC काशी-प्रयागराज-गया टूर पैकेज Destinations Covered
भारतीय रेलवे के इस खास धार्मिक टूर पैकेज के तहत आपको काशी, प्रयागराज और बोधगया पहुंच पावन गंगा में डूबकी लगाकर सारे पापों का नाश करने के अवसर मिलेगा। परिवार संग धर्म कर्म वाली यात्रा के लिए ये टूर पैकेज बेस्ट हो सकता है। कोयम्बटूर एयरपोर्ट से आपका सफर शुरु होगा, जहां से आपको वाराणसी ले जाया जाएगा और वहां से आगे का सफर कार के माध्यम से पूरा किया जाएगा। टूर पैकेज के अंतर्गत आपको संगम, इलाहाबाद का किला, पातालपुरी मंदिर, काशी-विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, सारनाथ, गंगा आरती, बोध गया मंदिर जैसी जगहों पर घूमाया जाएगा। गया से आप दोबारा वाराणसी आएंगे जहां से कोयम्बटूर तक की फ्लाइट सुविधा मिलेगी।
कितना खर्च होगा Tour Package Ticket Price and Booking Details
कैटेगरी | सिंगल शेयरिंग | डबल शेयरिंग | ट्रिपल शेयरिंग | 5-11 साल के बच्चे (With Bed) | 5-11 साल के बच्चे (Without Bed) | 2-4 साल के बच्चे (With Bed) |
कम्फर्ट | 44,850 रुपये | 38,500 रुपये | 37,350 रुपये | 34,750 रुपये | 32,500 रुपये | 27,500 रुपये |
उपलब्ध सुविधाएं
पैकेज के तहत आपको इंडिगो एयरलाइन्स की इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट टिकट प्रदान की जाएगी। साथ ही वाराणसी और गया में एसी वाले होटल्स में रूम भी पहले से बुक किए जाएंगे। आस पास घूमने-फिरने के लिए गाड़ी की सुविधा भी टूर पैकेज के साथ ही मिलेगी। पैकेज में डिनर और ब्रेकफास्ट शामिल रहेगा, बाकि दिन के लंच की व्यवस्था आपको खुद से करनी होगी। पैकेज से जुड़ी बाकी जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं, साथ ही बुकिंग भी वहीं से हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Vaishno Devi Package: 7000 से भी कम रूपये में दिल्लीवाले कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है ये पॉकेट फ्रेंडली का टूर पैकेज
Kanyakumari: क्यों घूमने जाना चाहिए कन्याकुमारी? वजह जान फटाफट बना लो प्लान
Maha Kumbh के पवित्र संगम का लेना है आनंद? जानिए प्रयागराज पहुंचने के सबसे आसान रास्ते
हिमाचल प्रदेश में बसी ऐसी खूबसूरत जगहे जिन्हें नहीं जानती आधी दुनिया, अगली फुरसत में हिमालय की गोद में देखिए जन्नत
बर्फबारी देखने के लिए यहां जाओ घूमने, बिल्कुल भी नहीं मिलेगी भीड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited