IRCTC के इस पैकेज में काशी-प्रयागराज पहुंच करें गंगा के दिव्य दर्शन, देखें बस कितने से खर्च में हो जाएगी बढ़िया यात्रा

IRCTC Kashi, Prayagraj and BodhGaya tour package: परिवार के साथ एक हफ्ते की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे का काशी-प्रयागराज और गया का टूर पैकेज बहुत बढ़िया रहेगा। 27 अप्रैल 2023 से शुरु होने वाले इस सफर में आपको बहुत ही कम कीमत में इलाहाबाद, वाराणसी और बोधगया का धर्म-कर्म से भरा सफर कर सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत, बुकिंग डीटेल्स और अन्य जानकारी

IRCTC Kashi Prayagraj Gaya tour package see ticket price and booking details

IRCTC Kashi, Prayagraj and BodhGaya Tour Package: भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए कम कीमत में भारत समेत विदेश की सैर करने के शानदार ऑफर लाता रहता है। अगर आप भी अप्रैल-मई की छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, आईआरसीटीसी का काशी, प्रयागराज, गया का टूर पैकेज आपके लिए बढ़िया हो सकता है। जिसके तहत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए फ्लाइट के माध्यम से कोयम्बटूर से इलाहाबाद, बोधगया और वाराणसी की यात्रा कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी काशी विद प्रयागराज एंड गया टूर पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल 2023 को कोयम्बटूर से होगी। इस धार्मिक यात्रा पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए परमात्मा की भक्ति में लीन होने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। टिकट के साथ ही आपके टूर पैकेज के अंतर्गत खानपान और रहने घूमने की उत्तम व्यवस्था का इंतज़ाम किया जाएगा। इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट से आपको कोयम्बटूर एयरपोर्ट से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना किया जाएगा, जहां से आपके सफर की असल शुरुआत होगी। यहां देखें टूर पैकेज की कीमत और अन्य बातें।

टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी बातें

  • पैकेज का नाम - काशी विद प्रयागराज एंड गया एक्स कोयम्बटूर टूर पैकेज
  • पैकेज का कोड - SEA16
  • सफर का माध्यम - फ्लाइट
  • सफर की शुरुआत कहां से होगी - कोयम्बटूर
  • पैकेज बुकिंग की शुरुआती कीमत - 37,350
  • घूमने की जगहें - वाराणसी, इलाहाबाद और गया
  • फ्लाइट का नाम - इंडिगो एयरलाइन्स
End Of Feed