IRCTC Kashmir Package :अगस्त में बनाएं धरती का स्वर्ग देखने का प्लान, 6 दिन के टूर में दिखेंगे शानदार नजारे और सस्ते में निपट जाएगी ट्रिप

IRCTC Kashmir Tour Package in Hindi : अगस्त के महीने में यदि आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए लेकर आया हैं कश्मीर घूमने का मौका। 5 रात और 6 दिन का यह शानदार पैकेज आपको धरती पर स्वर्ग का अहसास करा देगा। आइए जानते हैं कहां से और कब शुरु होगा सफर?

IRCTC Kashmir Package
विविधताओं से भरा देश भारत घूमने के शौकीन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है। यहां आपको पर्वत से लेकर मैदान तक और सर्दी से लेकर गर्मी तक सब कुछ देखने को मिल जाएगा। ऐसी एक भारत की जगह है कश्मीर जहां जाना भला कौन नहीं पसंद करता है। धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर और इसका दीदार करने के लिए टूरिस्ट सात समुंदर पार से चलकर यहां पहुंचते हैं। कश्मीर में घूमने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। जो इसे टूरिस्ट के लिए और भी ज्यादा पसंदीदा बना देते हैं। यही कारण है कि आपको यहां साल भर सैलानी घूमते हुए दिख जाएंगे। आज हम आपको कश्मीर घूमने का IRCTC का एक शानदार पैकेज बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा पैकेज?

6 दिन और 5 रात का है प्लान

कश्मीर घूमने के लिए प्लान किया गया IRCTC का टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। जिसे आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं। यह ट्रिप 23 अगस्त को भुवनेश्वर से शुरु होगी। जिसे KASHMIR - HEAVEN ON EARTH EX BHUBANESWAR (SCBA 27) नाम दिया गया है।

पैकेज में शामिल है फ्लाइट का सफर

कश्मीर घूमने के इस प्लान में आपको फ्लाइट के जरिए भुवनेश्वर से दिल्ली होते हुए कश्मीर की राजधानी श्रीनगर लाया जाएगा। जिसमें आप इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास में सफर करेंगे। इस पैकेज में शामिल ट्रिप के हिसाब से आप अपनी 5 रातें पहलगाम और श्रीनगर के होटल में बिताएंगे। वहीं आपको 1 रात डल झील में मौजूद हाउसबोट में रहने का भी मौका मिलेगा। इसके साथ ही आपके पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर भी शामिल किया गया है।
End Of Feed