IRCTC Tour Package 2024: बेहद कम दाम में घूम आओ कश्मीर, फ्लाइट-होटल समेत मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
IRCTC Kashmir Tour Package: आईआरसीटी आपके लिए एक खास टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप कम पैसों में धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर घूम सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आप मनमोहक चिनार के पेड़, मनमोहक घने देवदार के जंगल, आश्चर्यजनक केसर के खेत, राजसी बर्फ से ढके पहाड़, मनमोहक शिकारे, प्रतिष्ठित हाउसबोट का मजा उठा सकेंगे।
IRCTC Kashmir Tour Package
IRCTC Kashmir Tour Package 2024: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की सैर करना तकरीबन-तकरीबन हर टूरिस्ट का सपना होता है। ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अगर आपने अपने जीवन में कश्मीर की सैर नहीं की तो आपने ट्रैवल किया ही नहीं है। जम्मू-कश्मीर सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए टूरिस्टों की पहली पसंद है। कश्मीर की सुंदर झीलें, बर्फ से ढंके पहाड़ और हरियाली पर्यटकों को हमेशा से ही अपनी तरफ आकर्षित करती रही है। ऐसे में आईआरसीटीसी ने हाल ही में कश्मीर के लिए एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप कम पैसों में कश्मीर की सैर कर सकते हैं।
इस कारण खास है ये टूर पैकेज: आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम KASHMIR-HEAVEN ON EARTH EX TRIVANDRUM (SEA28) रखा है। इस टूर पैकेज में आपको श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसी खूबसूरत जगहों की यात्रा करने का मौका मिल रहा है। ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का होने वाला है। इस टूर पैकेज में आपको होटल में ठहरने, नाश्ता और रात का खाना, कैब सेवा और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है।
क्या क्या मिलेगी सुविधाएं: इस टूर पैकेज में यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस की इकोनॉमी क्लास की एयर टिकट मिलेगी। हाउसबोट में रहने की व्यवस्था भी इस पैकेज के तहत की गई है। इसके अलावा श्रीनगर में 3 रात और पहलगाम में 1 रात ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। घूमने के लिए कैब भी दी जाएगी। साथ ही नाश्ता और खाना भी पैकेज में शामिल होगा।
कितना होगा खर्च: अगर आप अकेले यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ₹46,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के साथ ट्रैवल करने पर प्रति व्यक्ति 44,000 रुपये खर्च करने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए किराया 43,350 रुपए होगा। इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर 'बुक नाउ' विकल्प पर क्लिक करके करके सीधे बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8287932095 या 8287932082 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited