IRCTC Kashmir Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में दिवाली बाद कर आएं 'जन्नत' की सैर, जेब से खर्च होंगे इतने रुपए

IRCTC Kashmir Train Tour Package: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 15 और 23 तारीख को अहमदाबाद से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आप गुलमर्ग, जम्मू, श्रीनगर और सोनमर्ग घूम पाएंगे।

IRCTC Kashmir Package: आईआरसीटीसी ने कश्मीर को लेकर निकाला ट्रेन टूर पैकेज।

IRCTC Kashmir Train Tour Package: कश्मीर (Kashmir) को धरती का स्वर्ग (Heaven) कहा जाता है। देश ही नहीं विदेशी लोग भी इस जन्नत वाली जगह को देखने के लिए आते हैं। दिवाली (Diwali) के बाद अगर आप कश्मीर घूमने के प्लान (Travel Plan For Kashmir) कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक ट्रेन टूर पैकेज (IRCTC Train Tour Package) निकाला है, जिसमें आप जम्मू-कश्मीर के कई सुंदर-सुंदर जगह (Tourist Places in Jammu Kashmir) घूम पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम Kashmir Paradise On Earth Package Tour Ex Ahmedabad है।

आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 8 रात और 9 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 15 और 23 तारीख को अहमदाबाद से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में आप गुलमर्ग, जम्मू, श्रीनगर और सोनमर्ग घूम पाएंगे। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा। अहमदाबाद से जम्मू आने-जाने का टिकट थर्ड एसी का मिलेगा। जम्मू से आगे का सफर नॉन एसी गाड़ी से होगा।

टूर पैकेज में मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस

टूर पैकेज के तहत 2 रात जम्मू और 4 रात श्रीनगर में रुकने की व्यवस्था होगी। मील की बात करें तो ट्रेन में 2 ब्रेकफास्ट, 2 लंच और 2 डिनर मिलेगा। वहीं होटल में 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर मिलेगा। साथ ही हर 1 लीटर पानी की सीलबंद बोतल मिलेगी। इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। साथ ही सभी तरह के टैक्स और सर्विस चार्ज इस पैकेज में शामिल हैं।

End of Article
    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed