IRCTC Kerala Package: लॉन्ग वीकेंड पर सस्ते में घूम आएं केरल की गलियां.. देखें आईआरसीटीसी केरल टूर पैकेज की सारी जानकारी
IRCTC Kerala Package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज): भारतीय रेलवे अक्सर ही घूमने फिरने के बेहतरीन पैकेज लेकर आता है, स्वतंत्रता दिवस वाले लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए भी रेलवे का केरल पैकेज बेस्ट है। कम खर्च में देखें कैसे मुन्नार, अल्लेपी जैसी खूबसूरत जगहों की सैर करें और पैकेज की डेट, कीमत क्या है।
Independence Day 2024 IRCTC Kerala Package
IRCTC Kerala Package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज): घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए भारतीय रेलवे अक्सर शानदार ट्रेवल पैकेज लाता रहता है। जिसमें देश-विदेश की खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर का मौका आपको कम कीमत में मिलता है। ऐसे में अगर स्वतंत्रता दिवस वाले लॉन्ग वीकेंड पर आप भी पार्टनर या परिवार के साथ कोई बेहतरीन सी ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो फिर केरल वाला पैकेज आपके लिए अभी बेस्ट हो सकता है। 16 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिनों के लिए केरल की खूबसूरत टूरिस्ट लोकेशन्स पर विजिट करने का मौका मिलेगा। यहां देखें सफर की शुरुआत कहां से होगी, उपलब्ध सुविधाएं और पैकेज की कीमत कितनी है।
IRCTC केरल पैकेज की जानकारी
आईआरसीटीसी के इस खास ट्रेवल पैकेज में आपको कार के माध्यम से अल्लेपी, कोच्ची, कोवलम, कुमाराकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी और कोवलम जैसी जगहों की सैर करवाई जाएगी। 16 अगस्त से शुरु होने वाला ये टूर 5 दिन और 4 रातों का होगा जिसका नाम EXOTIC KERALA WITH HOUSEBOAT STAY है। कार के माध्यम से आपको घुमाया जाएगा और सफर की शुरुआत त्रिवेंद्रम से होगी। इस टूर में आपको साउथ इंडिया के खूबसूरत हिल स्टेशन्स देखने के साथ साथ हाउसबोट में रहने का मौका भी मिलेगा।
खर्चा कितना होगा?
अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए रूम लेंगे तो पैकेज की कीमत 51,190 होगी, वहीं डबल शेयरिंग के लिए 26,335 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 19,675 रुपये का चार्ज रहेंगा। कमफर्ट क्लास की बुकिंग में ही अगर आपके साथ बच्चा है और उसके लिए रूम में बेड चाहिए तो पैकेज की कीमत 6940 होगी और बिना बेड के 4485 रुपये का खर्चा आएगा।
पैकेज के साथ उपलब्ध सुविधाएं
टूर पैकेज की कीमत में आपको आने जाने की कार की सुविधा। होटल तो हाउसबोट में रहने की सुविधा के साथ साथ तीनों वक्त का खाना भी मिलेगा। एक दो जगहों पर सिर्फ नाश्ते की सुविधा का ही इंतजाम किया गया है। इसी के साथ इस कीमत में आपको ट्रेवल इंश्योरेंस तो किसी भी प्रकार का टोल टैक्स भी शामिल है। इस शानदार पैकेज की बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
सिक्किम की वादियों के लेने हैं नजारे? तो आज ही बुक करें IRCTC का ये शानदार पैकेज, जानें कितने दिन का होगा ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited