IRCTC Kerala Package: मार्च महीने में पत्नी संग बनाएं केरल घूमने का प्लान, 6 दिन के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC Kerala Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम घूम पाएंगे। इस पूरे पैकेज के दौरान आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। इसके अलावा आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा।
IRCTC Kerala Package: मार्च महीने में आईआरसीटीसी के पैकेज से पत्नी संग बनाएं केरल घूमने का प्लान।
IRCTC Kerala Package: देश में केरल (Kerala) की गिनती सुंदर राज्यों में होती है। देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक (Tourist) यहां घूमने के लिए आते हैं। केरल को भगवान का देश भी कहा जाता है। यहां आपको घूमने के कई सारे और सुंदर-सुंदर ऑप्शन (Travel Options in Kerala) मिलेंगे। अगर आप भी अगले महीने केरल घूमने का प्लान (Travel Plan For Kerala) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने केरल को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप केरल की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम CELESTIAL KERALA EX MUMBAI (WMA41) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये पैकेज अगले महीने की 5 तारीख, यानी 5 मार्च को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप मुंबई से कोचिन आना-जाना विस्तारा एयलाइंस की फ्लाइट से करेंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस एयर टूर पैकेज में आप कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम घूम पाएंगे। इस पूरे पैकेज के दौरान आप थ्री स्टार होटल में रहेंगे। इसके अलावा आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर मिलेगा। टूर गाइड की सर्विस भी इस टूर पैकेज में आपको मिलेगी। साथ ही 60 साल तक की उम्र के लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है।
बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 56,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 41,800 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 39,600 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 37,500 रुपए, 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 33,800 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 22,900 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
Northeast Travel for Winter: सात बहनों की भूमि जाने वाले नार्थईस्ट की ये 7 जगहें बन जाती हैं स्वर्ग सी सुंदर करिए अपनी ट्रिप प्लान
IRCTC Gujarat tour package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज के साथ घूमें गुजरात, बहुत कम खर्चे में निपट जाएगा 8 दिन का ट्रिप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited