IRCTC Kerala Package: पार्टनर-परिवार संग घूम आएं केरल की वादियां.. झटपट बुक करें सितंबर में घूमने के लिए आईआरसीटीसी का ये पैकेज

Kerala IRCTC Package: घूमने के शौकीन लोगों को केरल काफी पसंद आता है। यहां आपको घूमने के लिए बहुत सारी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स मिलेंगी। आईआरसीटीसी ने सितंबर महीने में केरल के लिए एक खास कार टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप यहां की 5 सुंदर-सुंदर जगह देख पाएंगे।

Irctc Kerala Tour Package, Kerala Tourism, Places to Visit in Kerala

Irctc Kerala Tour package

IRCTC Kerala Package: साउथ इंडिया का अभिन्न अंग माना जाना वाला केरल राज्य खूबसूरती में किसी विदेशी हिल स्टेशन से कम नहीं है।केरल में घूमने के लिए भी आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मिलेंगे। घूमने के लिए केरल आने पर आपको सबसे ज्यादा चाय के बागान, नदी, झरने देखने को मिलेंगे। केरल के आस पास भी घूमने की बेहद प्यारी टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं, यहां आपको पहाड़ों से लेकर झरनों तक का बेहतरीन नजारा देखने को मिलेगा। तो अगर आप सितंबर के महीने में केरल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके बड़े काम आएगा।

IRCTC का केरल पैकेज

दरअसल आईआरसीटीसी ने सितंबर महीने में केरल को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप एक ही पैकेज में केरल और उसके ास पास की करीब 5 खूबसूरत जगहों का दीदार कर पाएंगे। Mesmerizing Kerala (SEH047) नाम का ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस पैकेज की शुरुआत 26 सितंबर को कोच्ची से होगी। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड कार का दिया गया है, जिसमें आप कोच्ची से मुन्नार, एल्लपी, थेकड़ी और त्रिवेंद्रम, कोवलम से कोच्ची आना-जाना एसी वाली कार के माध्यम से करेंगे।

मील प्लान में शामिल है 6 ब्रेकफास्ट, 1 लंच और 5 डिनर

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप मुन्नार, एल्लपी, थेकड़ी और त्रिवेंद्रम, कोवलम से कोच्ची जैसी डेस्टिनेशन्स कवर करेंगे। इस पैकेज में आप 1 रात कोच्ची, 2 रात मुन्नार, 1 रात थेकड़ी, 1 रात एल्लपी और 1 रात कोवलम में गुजारेंगे। पैकेज में कमरे के किराए के साथ नाश्ता शामिल है। पैकेज लेने वाले यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस भी इस पैकेज में शामिल है।

IRCTC की वेबसाइट से होगी पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग

अगर आप इस पैकेज को लेना चाहते हैं तो अकेले बुक करने पर आपको 66,870 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों की शेयरिंग में 34,455 रुपए और तीन लोगों की शेयरिंग में 26,930 रुपए देने होंगे। वहीं बच्चों के लिए इस पैकेज का प्राइस 12,045 रुपए से 6,405 रुपए के बीच रखा गया है। इस पैकेज को जल्दी से बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं अगर आप ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन तरीके से पैकेज को बुक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited