IRCTC Kerala Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूमें 'भगवान' का देश, हफ्तेभर के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए

IRCTC Kerala Package: केरल को लेकर आईआरसीटीसी का ये ट्रैवल टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम घूम पाएंगे। इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और लखनऊ से कोच्चि आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।

IRCTC Kerala Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में घूमें 'भगवान' का देश।

IRCTC Kerala Package: केरल (Kerala) को भगवान का देश कहा जाता है। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग केरल (Tourist Places in Kerala) घूमने (Travel) के लिए आते हैं। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। यहां आपको अलग-अलग तरह की कई जगहें मिलेंगी। अगर आप भी इसी महीने केरल घूमने (Places To Visit in Kerala) का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ट्रैवल टूर पैकेज (IRCTC Kerala Package) निकाला है, जिसमें आप केरल की कई सुंदर जगहें घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस ट्रैवल टूर पैकेज का नाम है AMAZING KERALA (NLA73)। आईआरसीटीसी का ये ट्रैवल टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और कुमारकोम घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज इसी महीने की 22 तारीख यानी 22 सितंबर को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा।

टूर पैकेज में मिलेगा 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर

इस टूर पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और लखनऊ से कोच्चि आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा। इस टूर पैकेज में लोगों की कुल संख्या 30 की होगी। मील प्लान की बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको 6 ब्रेकफास्ट और 6 डिनर मिलेगा। टूर पैकेज के तहत आप 2 रात कोच्चि, 2 रात मुन्नार, 1 रात थेक्कडी और 1 रात कुमारकोम रहेंगे। इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
अब बात इस टूर पैकेज की प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 61,950 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 42,900 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 40,900 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 36,900 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 30,300 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
End Of Feed