IRCTC Kumaun Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से माता-पिता को घुमाएं देवभूमि उत्तराखंड की सुंदर-सुंदर जगह, कीमत सुनकर तुरंत कराएंगे बुकिंग

IRCTC Kumaun Package: आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज में आप अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल, टनकपुर की कई सारी जगह घूमेंगे। इस ट्रेन टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 500 है।

IRCTC Kumaun Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से माता-पिता को घुमाएं देवभूमि उत्तराखंड।

IRCTC Kumaun Package: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) की गिनती देश के सुंदर राज्यों में होती है। यहां आपको घूमने (Travel) के लिए एक से सुंदर और बढ़िया जगह देखने को मिलेंगी। देश ही नहीं, विदेशों से भी टूरिस्ट (Tourist) यहां घूमने के लिए आते हैं। अगर आप अप्रैल (April) के महीने में परिवार और दोस्तों संग उत्तराखंड आने का प्लान (Travel Plan For Uttarakhand) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने उत्तराखंड को लेकर एक ट्रेन टूर पैकेज (Uttarakhand Train Tour Package) निकाला है, जिसमें आप यहां की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम MANASKHAND EXPRESS - BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (WZUBG01A) है। ये स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। ये पैकेज अगले महीने की 22 तारीख, यानी 22 अप्रैल को पुणे से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन और रोड का रहेगा, जिसमें पुणे से टनकपुर तक आना-जाना भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के थर्ड एसी टिकट से होगा। वहीं टनकपुर से आगे का सफर गाड़ी से होगा।

आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज में आप अल्मोड़ा, भीमताल, चंपावत/लोहाघाट, चौकोरी, नैनीताल, टनकपुर की कई सारी जगह घूमेंगे। इस ट्रेन टूर पैकेज में आप टनकपुर में 1 रात, चंपावत/लोहाघाट में 1 रात, चौकोरी में 1 रात, अल्मोड़ा में 1 रात और नैनीताल-भीमताल में 2 रात रुकेंगे। इस ट्रेन टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 500 है। इस पैकेज में रहने की व्यवस्था होम स्टे/गेस्ट हाउस/बजट होटल में होगी, जहां डबल और ट्रिपल शेयरिंग पर रहना होगा। ट्रेन यात्रा के दौरान मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (सभी वेज) मिलेगा।

End Of Feed