IRCTC Ladakh Package: मई में क्यूट गर्लफ्रेंड संग बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान, हफ्तेभर के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC Ladakh Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घूम सकेंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इसके अलावा इस पैकेज में आपको नॉन एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इसके अलावा आप इस पैकेज में 3 रात लेह, 2 रात नुब्रा और पैंगोंग में 1 रात रहेंगे।



IRCTC Ladakh Package: मई में क्यूट गर्लफ्रेंड संग बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान।
IRCTC Ladakh Package: भारत (India) में मई (May) के महीने में लोग सबसे ज्यादा घूमने (Travel) के लिए जाते हैं। देश में घूमने के लिए लद्दाख (Ladakh) किसी जन्नत से कम नहीं है। लद्दाख और उसके आसपास आपको घूमने (Best Places in Ladakh) के लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप इसी महीने लद्दाख घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लद्दाख को लेकर एक एयर टूर पैकेज (Ladakh Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप लद्दाख के साथ कई सारी जगह घूम सकेंगे।
ये भी पढ़ें- गोमुख, तपोवन, हर्षिल... गंगोत्री के आसपास घूमने की ये जगह हैं बेहद सुंदर, देखने को मिलेंगे स्वर्ग जैसे नजारे
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम LADAKH WITH IRCTC EX LUCKNOW (NLA96) है। ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। पैकेज इसी महीने की 23 तारीख, यानी 23 मई को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें लखनऊ से लेह आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
Ladakh Package
IRCTC के इस पैकेज में शामिल है 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घूम सकेंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इसके अलावा इस पैकेज में आपको नॉन एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इसके अलावा आप इस पैकेज में 3 रात लेह, 2 रात नुब्रा और पैंगोंग में 1 रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलेगा। साथ ही इनर लाइन परमिट भी इस पैकेज में शामिल है। ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज में आपको मिलेगा।
वहीं बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 60,100 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 55,100 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 54,600 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 53,300 रुपए और 5 साल से लेकर 11 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 48,400 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
रोमांच से भरा होगा सफर, यहां देखने को मिल जाएगा स्नो लेपर्ड, भारत के है बेहद पास
Bamboo Train से करें यात्रा, रोमांच से भरा होगा सफर, इस देश को करीब से जानने का मौका
IRCTC: अरुणाचल प्रदेश घूमने का सुनहरा मौका, 8 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा
Goa Tourism: खूबसूरती और आश्चर्य से भरे इस अनोखे द्वीप की करें यात्रा, शांत माहौल में बिताएं 2 पल
पहाड़ बुला रहे हैं, परिवार के साथ घूम आएं इन 3 हिल स्टेशन, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बंपर टीआरपी का श्रेय खुद को नहीं देते Dilip Joshi, कहा 'इसका क्रेडिट तो...'
CUET UG 2025: बंद होने वाली है एप्लीकेशन विंडो, फटाफट करें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई
Jaat Trailer Fans Reaction: 'ढाई किलो के हाथ की ताकत देखेगा साउथ' सनी देओल के एक्शन और रणदीप हुड्डा की एक्टिंग के मुरीद हुए फैंस
MS Dhoni Interview: धोनी ने खास इंटरव्यू में भोजपुरी कमेंट्री, विराट से दोस्ती और अपने IPL करियर पर खुलकर बात की
Kunal Kamra: कुणाल कामरा के स्टूडियो पर चलेगा हथौड़ा! BMC की टीम पहुंची; उद्धव ने कहा असली शिवसैनिक गद्दार नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited