IRCTC Ladakh Package: मई में क्यूट गर्लफ्रेंड संग बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान, हफ्तेभर के पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपए
IRCTC Ladakh Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घूम सकेंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इसके अलावा इस पैकेज में आपको नॉन एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इसके अलावा आप इस पैकेज में 3 रात लेह, 2 रात नुब्रा और पैंगोंग में 1 रात रहेंगे।



IRCTC Ladakh Package: मई में क्यूट गर्लफ्रेंड संग बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान।
IRCTC Ladakh Package: भारत (India) में मई (May) के महीने में लोग सबसे ज्यादा घूमने (Travel) के लिए जाते हैं। देश में घूमने के लिए लद्दाख (Ladakh) किसी जन्नत से कम नहीं है। लद्दाख और उसके आसपास आपको घूमने (Best Places in Ladakh) के लिए एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप इसी महीने लद्दाख घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने लद्दाख को लेकर एक एयर टूर पैकेज (Ladakh Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप लद्दाख के साथ कई सारी जगह घूम सकेंगे।
ये भी पढ़ें- गोमुख, तपोवन, हर्षिल... गंगोत्री के आसपास घूमने की ये जगह हैं बेहद सुंदर, देखने को मिलेंगे स्वर्ग जैसे नजारे
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम LADAKH WITH IRCTC EX LUCKNOW (NLA96) है। ये एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। पैकेज इसी महीने की 23 तारीख, यानी 23 मई को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें लखनऊ से लेह आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
Ladakh Package
IRCTC के इस पैकेज में शामिल है 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में आप लेह, नुब्रा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक घूम सकेंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इसके अलावा इस पैकेज में आपको नॉन एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इसके अलावा आप इस पैकेज में 3 रात लेह, 2 रात नुब्रा और पैंगोंग में 1 रात रहेंगे। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको 6 ब्रेकफास्ट, 6 लंच और 6 डिनर मिलेगा। साथ ही इनर लाइन परमिट भी इस पैकेज में शामिल है। ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज में आपको मिलेगा।
वहीं बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 60,100 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 55,100 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 54,600 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 53,300 रुपए और 5 साल से लेकर 11 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 48,400 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Road Trips के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, दिल्ली-एनसीआर से कर सकते हैं यात्रा का प्लान
पलाश से लेकर गुलमोहर तक, मंत्रमुग्ध कर देगा हर एक नजारा, जरूर करनी चाहिए यात्रा
वसंत ऋतु में मनाली की ओर क्यों भागते हैं पर्यटक, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे खुदको
IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल
रेत छूते ही खुश हो जाएगा दिल, खूबसूरती देख ठहर जाने का करेगा मन, फीका पड़ जाएगा गोवा
Aaj Ka Rashifal 16 March 2025: आज है भगवान सूर्य का दिन, जानिए मेष से लेकर मीन राशि तक का राशिफल, शुभ अंक, शुभ रंग और उपायों के साथ
टीम इंडिया के लक्ष्मण पहुंचे राम नगरी, देखें वीडियो (Video)
iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त छूट, सस्ते में खरीदना है तो तुरंत भुना लें ऑफर
NEET Success Story: पिता ने कर्ज लेकर बेटी को दिलाया स्मार्टफोन, नीट पास कर AIIMS पहुंची बिटिया
ए सिपाही ठुमका लगाओगे, नहीं तो सस्पेंड...', होली पर तेज प्रताप ने पुलिस जवान को कार्यक्रम में नचाया- Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited