IRCTC Ladakh Tour: सावन में लद्दाख की सैर का सुनहरा मौका दे रहा आईआरसीटीसी, सस्ते में घूम आएं धरती का स्वर्ग

IRCTC Leh Ladakh Tour Package: इस टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को अहमदाबाद से लेह फ्लाइट से जाने और आने की व्यवस्था होगी। खाने पीने और थ्री स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा।

IRCTC Leh Ladhakh Tour Package

IRCTC Ladakh Tour Package: गर्मियां खत्म होने जा रही हैं लेकिन लद्दाख की सैर करने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की भीड़ और पब्लिक डिमांड को देखते हुए आईआरसीटीसी ने लद्दाख के लिए एक और टूर पैकेज का ऐलान किया है। इस नए टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी लोगों को अहमदाबाद से लद्दाख तक की सैर करवाएगा। इसके लिए रेलवे में बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा रहने खाने और घूमने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की तरफ से ही होगा। इस टूर पैकेज के तहत आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को अहमदाबाद से लेह फ्लाइट से जाने और आने की व्यवस्था होगी। खाने पीने और थ्री स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी करेगा।

पैकेज की जरूरी बातें:

  • पैकेज का नाम- IRCTC Majestic Ladakh Tour Package
  • डेस्टिनेशन- शाम वैली, नुब्रा, पैंगोंग, तुर्तुक
  • अवधि- 6 रात और 7 दिन
  • भोजन- दोनों समय का खाना, नाश्ता
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • प्रस्थान की तारीख- 14 अगस्त, 2024

क्या-क्या देख पाएंगे

इस टूर पैकेज में यात्रा के दौरान लेह में होटल में ठहरने के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरुद्वारा, नुब्रा वैली स्थित कैंप में नाइट स्टे, दिस्कीत, हुंडर व तुर्तुक विलेज और लोकल जगहों की सैर के साथ पेंगोंग झील घुमाया जाएगा। इसके साथ साथ यात्रियों को सुबह के ब्रेकफास्ट के साथ दोपहर का लंच और रात का डिनर भी बिल्कुल मुफ़्त मिलेगा।

End Of Feed