IRCTC Ladakh Package: इंदौर वाले किफायती दाम में ऐसे कर आएं लद्दाख की वादियों की सैर, रोमांचक सफर के लिए बुक करें आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज

IRCTC Ladakh Package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज): घूमने फिरने के शौकीन हैं और महीने के आखिर में जाती गर्मियों का पूरा मजा लेना है, तो लद्दाख की वादियों में कुछ अलौकिक वक्त बिताना बेस्ट है। देखें बेहतरीन दाम में इंदौर से लद्दाख तक के दूर पैकेज की सारी जानकारी, आईआरसीटीसी टूर पैकेज, लद्दाख में घूमने की जगह, फ्लाइट टिकट।

IRCTC Ladakh Tour Package

IRCTC Ladakh Package (आईआरसीटीसी टूर पैकेज): जून का महीना बस खत्म होने ही वाला है, ऐसे में जाती गर्मियों के मौसम में हसीन वादियों तो जंगल, झरनों, पहाड़ के बीच की एक ट्रिप तो बनती ही है। अगर आप भी जून के आखिर में किसी रोमांचक ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी का लद्दाख टूर पैकेज एकदम बेस्ट रहेगा। इंदौर से भारतीय रेलवेज ने खास लद्दाख तक का होलिडे पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें फ्लाइट के माध्यम से बेहतरीन सफर करवाया जाएगा, वो भी किफायती कीमत में। यहां देखें आईआरसीटीसी मैजिकल लद्दाख एक्स इंदौर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी।

पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारी, IRCTC Ladakh Package Details

आईआरसीटीसी के इस खास लद्दाख टूर पैकेज में आपको हवाई जहाज के माध्यम से लद्दाख की वादियों की सैर करने का मौका मिलेगा। 6 रात और 7 दिन वाले इस खास टूर पैकेज की शुरुआत 28 जून 2024 से होगी और यात्रियों की वापसी 4 जुलाई को फ्लाइट के माध्यम से ही होगी। इसी के साथ बता दें कि सफर इंदौर एयरपोर्ट से शुरू होगा, और इस ट्रिप में आपको लेह लद्दाख के हसीन नजारे देखने मिलेंगे।

लद्दाख में घूमने की जगह, IRCTC Ladakh Places To Visit

6 रात और 7 दिन वाले इस लंबे सफर में यात्रियों को लेह, शाम वैली, नुबरा वैली, तुरतुक, पैंगोंग, चांगला जैसी विश्व प्रसिद्ध जगहों पर ले जाया जाएगा। इन जगहों के आस पास ऐसी बहुत सी खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स हैं, जहां दूर दूर से लोग घूमने फिरने आते हैं। जिसमें उदाहरण के तौर पर खारदुंगला पास, वार मेमोरियल, लद्दाख के खूबसूरत गांव आदि शामिल हैं।

End Of Feed