IRCTC Kanyakumari Tour Package: IRCTC दे रहा कन्याकुमारी घूमने का सुनहैरा मौका, बस इतने रुपये करने होंगे खर्च

IRCTC Kanyakumari Tour Package: आईआरसीटी अपने यात्रियों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए पर्यटकों को कन्याकुमारी की सैर कराई जाएगी। ऐसे में जानिए पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारियां।

IRCTC Kanyakumari Tour Package

IRCTC Kanyakumari Tour Package: दक्षिण भारत में कई ऐसे धार्मिक पर्यटक स्थल हैं जो टूरिस्टों के बीच काफी प्रसिद्ध है। हर साल लाखों टूरिस्ट दक्षिण भारत घूमने के लिए आते हैं। कन्याकुमारी भी इन्हीं टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है। कन्याकुमारी में तीन महासागरों-बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर का मिलन होता है। यहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में अगर आप भी कन्याकुमारी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसकी मदद से आप कम पैसों में कन्याकुमारी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां जानें पैकेज से जुड़ी जरूरी जानकारियां।

KANYAKUMARI - RAMESWARAM - MADURAI HOLIDAY PACKAGE

IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम KANYAKUMARI - RAMESWARAM - MADURAI HOLIDAY PACKAGE रखा है। इस टूर पैकेज में आपको एसी टिकट के अलावा खाने और रहने की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर में आप कन्याकुमारी-रामेश्वर,मदुरै जैसे डेस्टिनेशन घूम सकेंगे। यह पैकेज 2 रात और 3 दिन का होगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 अगस्त 2024 से हो रही है।

कितना आएगा खर्च

अगर आप अकेले ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 22930 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए इस टूर पैकेज की कीमत 11600 रुपये रखी गई है। जबकि तीन लोगों के लिए 8550 रुपये का भुगतान करना होगा।

End Of Feed