IRCTC Bali Tour Package: बेहद कम पैसों में IRCTC करा रहा बाली की सैर, घूमने से लेकर रहना-खाना फ्री में, तुरंत उठाएं इस पैकेज का लाभ
बाली की सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसका फायदा उठाकर आप कम पैसों में खूबसूरत डेस्टिनेशन घूम सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आको इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं कि इस पैकेज का फायदा उठाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।
आईआरसीटीसी टूर पैकेज फॉर बाली (Source:istock)
IRCTC Bali Tour Package: बाली एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। ये इंडोनेशिया में एक प्रांत है जो अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है। शादी के बाद यहां अक्सर लोग हनीमून मनाने के लिए आते हैं। हनीमून कपल्स के अलावा यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। ऐसे में अगर आप इस साल अपने दोस्तों के साथ विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बाली आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बाली की सैर कराने के लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसका फायदा उठाकर आप कम पैसों में खूबसूरत डेस्टिनेशन घूम सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आको इस टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं कि इस पैकेज का फायदा उठाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे।
IRCTC Bali टूर पैकेज की डिटेल्सIRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Blissful Bali Premium Package Ex Kolkata है। यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का होगा। इस टूर पैकेज में आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। इसके साथ ही रुकने के लिए 4 स्टार होटल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। होटल में रुकने के दौरान आपको 5 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच और 5 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी। वहीं ट्रैवल इश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्कअगर आप अकेले इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 91,270 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों को 79,560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा। अगर आप तीन लोगों के साथ ट्रैवल करना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 79,560 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 74,470 और बिना बेड के 71,040 रुपए देने होंगे।
कैसे करा सकते हैं बुकिंगइस टूर पैकेज को आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। आईआरसीटीसी ने ट्वीट के जरिए इस टूर पैकेज की जानकारी दी है। ज्यादा जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस
Within 100 Kms Shimla: शिमला के बेहद पास है स्वर्ग सी सुंदर जगह, 2 घंटे से भी कम समय में जाओगे पहुंच
राष्ट्रीय उद्यानों का घर है मध्य प्रदेश, इन 3 जगहों पर जाकर प्रकृति को करीब से लो जान
IRCTC Tour Package: नए साल को बनाएं और खास, बैंकॉक घूमने का सुनहरा मौका; इतना होगा खर्चा
Andhra Pradesh जाने से पहले पढ़ लो ये खबर, बीच घूमने पर देना होगा इतना शुल्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited