IRCTC Nainital Tour Package: लॉन्ग वीकेंड पर उठाएं IRCTC के इस शानदार पैकेज का लुत्फ, कम पैसे में करें इन जगहों को एक्सप्लोर

IRCTC Nainital Tour Package: नैनीताल उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। अगर लॉन्ग वीकेंड पर ट्रिप का प्लैन बान रहे हैं तो IRCTC के इस टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां जानें पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

IRCTC Nainital Tour Package
IRCTC Nainital Tour Package: जब भी बात देश के प्रमुख हिल स्टेशन्स की होती है, तो उसमें नैनीताल का नाम सबसे ऊपर होता है। नैनीताल उत्तराखंड राज्य में स्थित एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। नैनीताल को इंग्लैंड के लेक डिस्ट्रिक्ट की तर्ज पर इंग्लिशमेन जेम्स रिवर्स ने 1841 में स्थापित किया था। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अक्सर लॉन्ग वीकेंड पर दिल्ली के आस-पास की जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इनमें नैनीताल नेचर लर्वस की पहली पसंद होता है। ऐसे में लॉन्ग वीकेंड नजदीक है और IRCTC यात्रियों के लिए एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप बेहद कम पैसों में नैनीताल की वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे। यहां जानें टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

पैकेज का नाम

IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम Nainital City of Lake रखा है। इस टूर पैकेज को IRCTC ने देखो अपना देश के तहत लॉन्च किया है। IRCTC का नैनीताल टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा। इस टूर की पैकेज की शुरुआत हर गुरुवार को लखनऊ से होगी। सबसे मजेदार बात ये है कि इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट तीन हिल स्टेशनों की सैर कर सकेंगे। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट नैनीताल के साथ ही भीमताल और मुक्तेश्वर की भी सैर कर पाएंगे।

मिलेगी ये सुविधाएं

IRCTC का नैनीताल टूर पैकेज में टूरिस्टों को आने- जाने के लिए ट्रेन की टिकट मिलेगी। रुकने के लिए नॉन एसी होटल की सुविधा मिलेगी। वहीं इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल होगा। साथ ही आसपास की जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए कैब फैसिलिटी भी मिलेगी।
End Of Feed