Leh-Ladakh के मनमोहक नज़ारों का लुत्फ उठाने का ये है परफेक्ट मौका, जल्दी बुक करलें IRCTC का किफायती लद्दाख टूर पैकेज
IRCTC Leh, Ladakh, Nubra, Pangong air holiday tour package: गर्मी के मौसम में लद्दाख की ट्रिप बेहतरीन विकल्प हो सकती है। बजट में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज लद्दाख की ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज जल्दी बुक कर लें। 7 दिन और 6 रातों वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी, टूर का माध्यम फ्लाइट रहेगा और टूर की बुकिंग आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत और बुकिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां
Irctc Leh Ladakh Nubra Pangong LTC approved air holiday tour package
IRCTC Leh, Ladakh, Nubra, Pangong air holiday tour package: गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ प्रकृति की छाव में बैठ कुछ सुंदर पल गुजारने का मन है, तो ऐसे में लद्दाख (Ladakh Tourism) की ट्रिप आपका मन शांत और चित्त प्रसन्न करने के लिए बेहतरीन हो सकती है। वहीं गर्मियों के मौसम में तो लद्दाख की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस आपके मन को और खुश कर देंगी। किफायती कीमत में लद्दाख की गलियों में सैर-सपाटे का मन है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज (IRCTC Discover Ladakh Tour Package) की बुकिंग आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है।
दिल चीरते पहाड़, साफ नीले पानी से भरी नदी और आकाश चूमती धरती का मंत्रमुग्ध करने वाला नज़ारा करीब से देखने की चाह है तो लद्दाख आपको बेशक ही निराश नहीं करेगा। 22 अप्रैल से शुरु होने वाले आईआरसीटीसी के डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग कर आप मात्र 38,990 रुपयों में लेह, लद्दाख, पैंगोंग, नुबरा समेत लद्दाख के आस पास की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस घूम सकते हैं। सफर का माध्यम फ्लाइट रहेगा, वहीं आपको भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज में LTC यानी की सरकार की तरफ से मिलने वाला लीव ट्रेवल कन्सेशन (Leave Travel Concession) का इस्तेमाल करने की भी अनुमति रहेगी। देखें लद्दाख टूर पैकेज की कीमत, बुकिंग डिटेल्स और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।
टूर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां पैकेज का नाम - डिस्कवर लद्दाख LTC अप्रूव्ड टूर पैकेज
पैकेज का कोड - NDA 12
घूमने की जगहें - लेह, लद्दाख, नुबरा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक
सफर का माध्यम - फ्लाइट
किस एयरपोर्ट से होगा सफर शुरु - दिल्ली
डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज Start Dateआईआरसीटीसी के इस खास लद्दाख वाले टूर पैकेज की शुरुआत 22 अप्रैल 2023 से होगी। फ्लाइट के माध्यम से सफर दिल्ली एयरपोर्ट से शुरु होगा, वहीं आपको 7 दिन और 6 रातों के लिए लद्दाख और उसके आस पास की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। आप लद्दाख की सैर परिवार, पार्टनर या दोस्तों के साथ आराम से कर सकते हैं।
डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज Destinations Covered देश के ऊपरी छोर पर स्थित प्रकृति की सुंदरता की गवाही देता लद्दाख आपके लिए बढ़िया टूरिस्ट लोकेशन है। आईआरसीटीसी के इस सफर की शुरुआत 22 अप्रैल को दिल्ली एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको फ्लाइट के माध्यम से लेह पहुंचाया जाएगा। लेह में एक दिन के स्टे के बाद ही आपके सफर की असल शुरुआत होगी। डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुबरा, शांती स्तूप, पत्थर साहिब गुरुद्वारा, जंस्कार नदी, सियाचीन वॉर मेमोरियल, तुरतुक गांव, पैंगोंग नदी, थिकसे मोनेस्ट्री, रैन्चो स्कूल, चांगला आदि जैसी जगहों की सैर का मौका मिलेगा।
लद्दाख टूर पैकज Ticket Price and Booking Details
कैटेगरी | सिंगल शेयरिंग | डबल शेयरिंग | ट्रिपल शेयरिंग | 5-11 साल के बच्चे के लिए (With Bed) | 5-11 साल के बच्चे के लिए (Without Bed) |
Comfort | 46,950 रुपए | 39,900 रुपए | 38,990 रुपए | 36,300 रुपए | 31,800 रुपए |
पैकेज के तहत उपलब्ध सुविधाएंलद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग बहुत ही आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर की जा सकती है। पैकेज के तहत आपको गो एयर एयरलाइन्स से आने जाने की टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी। 3 स्टार होटल में रहने और 3 टाइम के खाने की सुविधा भी आपको पैकेज के तहत ही मिलेगी। बता दें कि ट्रिपल शेयरिंग वाले कमरों में जमीन पर गद्दा डालने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ अगर सफर करने वाले यात्रियों की उम्र 55 साल से ज्यादा की है, तो आपको मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने की जरूरत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Vaishno Devi Package: 7000 से भी कम रूपये में दिल्लीवाले कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है ये पॉकेट फ्रेंडली का टूर पैकेज
Kanyakumari: क्यों घूमने जाना चाहिए कन्याकुमारी? वजह जान फटाफट बना लो प्लान
Maha Kumbh के पवित्र संगम का लेना है आनंद? जानिए प्रयागराज पहुंचने के सबसे आसान रास्ते
हिमाचल प्रदेश में बसी ऐसी खूबसूरत जगहे जिन्हें नहीं जानती आधी दुनिया, अगली फुरसत में हिमालय की गोद में देखिए जन्नत
बर्फबारी देखने के लिए यहां जाओ घूमने, बिल्कुल भी नहीं मिलेगी भीड़
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited