Leh-Ladakh के मनमोहक नज़ारों का लुत्फ उठाने का ये है परफेक्ट मौका, जल्दी बुक करलें IRCTC का किफायती लद्दाख टूर पैकेज

IRCTC Leh, Ladakh, Nubra, Pangong air holiday tour package: गर्मी के मौसम में लद्दाख की ट्रिप बेहतरीन विकल्प हो सकती है। बजट में प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज लद्दाख की ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज जल्दी बुक कर लें। 7 दिन और 6 रातों वाले इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी, टूर का माध्यम फ्लाइट रहेगा और टूर की बुकिंग आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत और बुकिंग से जुड़ी अन्य जानकारियां

Irctc Leh Ladakh Nubra Pangong LTC approved air holiday tour package

IRCTC Leh, Ladakh, Nubra, Pangong air holiday tour package: गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ प्रकृति की छाव में बैठ कुछ सुंदर पल गुजारने का मन है, तो ऐसे में लद्दाख (Ladakh Tourism) की ट्रिप आपका मन शांत और चित्त प्रसन्न करने के लिए बेहतरीन हो सकती है। वहीं गर्मियों के मौसम में तो लद्दाख की फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशंस आपके मन को और खुश कर देंगी। किफायती कीमत में लद्दाख की गलियों में सैर-सपाटे का मन है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज (IRCTC Discover Ladakh Tour Package) की बुकिंग आपके लिए बहुत ही काम की हो सकती है।

दिल चीरते पहाड़, साफ नीले पानी से भरी नदी और आकाश चूमती धरती का मंत्रमुग्ध करने वाला नज़ारा करीब से देखने की चाह है तो लद्दाख आपको बेशक ही निराश नहीं करेगा। 22 अप्रैल से शुरु होने वाले आईआरसीटीसी के डिस्कवर लद्दाख टूर पैकेज की बुकिंग कर आप मात्र 38,990 रुपयों में लेह, लद्दाख, पैंगोंग, नुबरा समेत लद्दाख के आस पास की पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशंस घूम सकते हैं। सफर का माध्यम फ्लाइट रहेगा, वहीं आपको भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज में LTC यानी की सरकार की तरफ से मिलने वाला लीव ट्रेवल कन्सेशन (Leave Travel Concession) का इस्तेमाल करने की भी अनुमति रहेगी। देखें लद्दाख टूर पैकेज की कीमत, बुकिंग डिटेल्स और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

टूर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां पैकेज का नाम - डिस्कवर लद्दाख LTC अप्रूव्ड टूर पैकेज

पैकेज का कोड - NDA 12

घूमने की जगहें - लेह, लद्दाख, नुबरा, पैंगोंग, शाम वैली, तुरतुक

End Of Feed