IRCTC Ladakh Trip package: लद्दाख की वादियों में बिताएं रोमांस संग रोमांच भरे पल, देखें कम खर्च वाला IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC Ladakh trip from Delhi package (आईआरसीटीसी लद्दाख टूर पैकेज): परिवार या पार्टनर संग इन छुट्टियों में रोमांच और रोमांस से भरी कोई शानदार ट्रिप पर जाने का मन है, तो दिल्ली से लद्दाख तक की ट्रिप बेहतरीन होगी। देखें कम खर्च में लेह-लद्दाख का टूर करने के लिए आईआरसीटीसी का बढ़िया टूर पैकेज। जिसके तहत आप कार के माध्यम से 7 दिन का बेहतरीन टूर प्लान कर सकते हैं।

IRCTC Indian Railway tour package, leh ladakh, ladakh tourism, ladakh trip

IRCTC Leh Ladakh Nubra Pangong Turtuk tour package Ladakh trip from Delhi tourism

Ladakh trip from Delhi IRCTC Package: घूमने फिरने के शौकीन हैं, तो और आने वाली छुट्टियों में परिवार या पार्टनर संग कोई बढ़िया सी रोमांचक ट्रिप प्लान कर रहे हैं। तो दिल्ली से लद्दाख (Ladakh trip from delhi) तक का सफर आपके लिए बहुत ही खास और बेहतरीन हो सकता है। बजट में शानदार लेह-लद्दाख की ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) का ये टूर पैकेज एकदम ही बेस्ट हो सकता है। यहां देखें भारतीय रेलवे (Indian railways) के शानदार थ्रिलिंग लेह लद्दाख विद जीरो पॉइंट टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

IRCTC Ladakh Trip Dates and Booking details

अगस्त के महीने में परिवार संग बेहतरीन ट्रिप पर जाना है, तो हफ्ते भर के सफर के लिए आप दिल्ली से लद्दाख तक का ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। थ्रिलिंग लेह लद्दाख विद जीरो पॉइंट टूर की शुरुआत 28 अगस्त को दिल्ली से होगी। 7 दिन और 6 रातों वाले इस टूर पैकेज में आप परिवार या दोस्तों के साथ कार के माध्यम से बेहतरीन रोड़ ट्रिप कर सकते हैं। पैकेज के तहत आपको लेह-लद्दाख और उसके आस पास की बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर लेकर जाया जाएगा।

Ladakh from Delhi trip Package Details IRCTC

7 दिन और 6 रातों वाले इस लद्दाख टूर पैकेज के अंतर्गत आप बहुत ही बढ़िया रोमांचक और रोमांटिक सफर का आनंद ले सकते हैं। सफर की शुरुआत लेह से होगी। आपको लेह एयरपोर्ट या आस पास की डेस्टिनेशन पर खुद अपने खर्च पर पहुंचना होगा। उसके बाद का सफर पैकेज में शामिल होगा। पहले दिन लेह में आप लोकल जगहों पर विजिट कर रिलैक्स कर सकते हैं। उसके बाद आपका असल सफर शुरू होगा। लद्दाख पैकेज के अंतर्गत आपको शाम वैली, शांति स्तूप, लेह पैलेस, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, इंडस, जंस्कार नदी, नुबरा वैली, तुरतुक, पैंगोंग झील, चांगला, मोनेस्ट्री, रैंचो स्कूल आदि जैसी बहुत ही जगहों पर घूमने फिरने और एन्जॉय करने का मौका मिलेगा।

पैकेज की कीमत क्या है, IRCTC Ladakh package price details

ClassSingle OccupancyDouble OccupancyTriple OccupancyChild (5-11) With BedChild (5-11) Without Bed
कम्फर्ट24,500 रुपये19,900 रुपये19,400 रुपये18,200 रुपये13,700 रुपये
उपलब्ध सुविधाएं

आईआरसीटीसी टूर पैकेज के अंतर्गत आपको एसी गाड़ी में शहर भर में घूमने का मौका मिलेगा। 7 दिन और 6 रातों के लिए बढ़िया होटल में रहने और डिनर व ब्रेकफास्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि पैकेज के साथ आपको फ्लाइट कि टिकट, गाइड, लंच, किसी जगह की एंट्री फीस या घूमने फिरने के लिए लग्जरी चीजों की सुविधा नहीं उपलब्ध करवाई जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited